Political

क्या भा.ज.पा ने फर्जी दिव्यांग लोगों को कम्बल बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया ? जानिए सच |

८ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, २६  सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्हीलचेयर पर एक व्यक्ति को कंबल स्वीकार करते हुए दिखाया गया है | वीडियो में एक विकलांग व्यक्ति कंबल स्वीकार करने के बाद खुद का परिचय देता है व  कंबल वितरित करने के लिए आयोजक को धन्यवाद देते हुए व्हीलचेयर से उठकर चला जाता दिखाई देता है | इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार वीडियो के रूप में साझा किया जा रहा है | इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरित करने का पूरा आयोजन लोगों को दिखाने के लिए किया गया है और वीडियो में दिखाए गये विकलांग व्यक्ति भी अभिनय कर रहे है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “बीजेपी ने विकलांगों को कंबल बांटे का प्रोग्राम किया, कैमरा बंद करने से पहले विकलांग चलकर चले गए |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

कुछ सोशल यूजरस द्वारा इस वीडियो को साझा करते हुए यह भी दावा किया गया है कि विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरित करने का पूरा आयोजन लोगों को दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया है | 

आर्काइव लिंक 

यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है | 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो में शख्स ने अपना परिचय रमेश सिंह के रूप में दिया, हमें बैकग्राउंड में, एक बैनर नज़र आया जिसमे लिखा गया है कि “डिजिटल साक्षरता संस्थान” |

हम ‘डिजिटल साक्षात् संस्थान’ के फेसबुक पेज पर गये | पेज के अनुसार, यह एक गैर सरकारी संगठन (NGO) है जो उत्तर प्रदेश के सोहरा से बाहर स्थित है | इसी प्रोफ़ाइल पर, हमें अभीतक चैनल द्वारा एक फैक्ट चेक रिपोर्ट मिली, जो मुरादाबाद स्थित हिंदी समाचार चैनल है, अभितक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में, रमेश सिंह ने अपनी विकलांगता के प्रमाण को प्रदर्शित किया और कहा, “जनता के बीच कुछ गलतफहमी है | मैं वास्तव में अक्षम हूं और मेरे पास प्रमाण है | मेरे पास यूडी आईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आईडी) है, जिसमें कहा गया है कि मुझमे ४०% विकलांगता है |” रिपोर्टर ने उनसे उस विवादास्पद क्षण पर टिप्पणी करने के लिए कहा, जब वह व्हीलचेयर से उठे थे, रमेश सिंह ने जवाब दिया, “उपहार लेते समय, मुझे व्हीलचेयर पर बैठाया गया था, परन्तु जब मैं खड़ा हुआ, उससे मेरी विकलांगता की प्रकृति लोगों को नही समझा |”

फैक्ट क्रेस्सन्डो ने डिजिटल साक्षात् संस्थान (NGO) के कोषाध्यक्ष अजय कुमार से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरित करने का पूरा आयोजन  डिजिटल साक्षात् संस्थान द्वारा किया गया था और इस कार्यक्रम के साथ भाजपा, आम आदमी पार्टी या किसी भी राजनीतिक दल का कोई संबंध नही है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाए गये विकलांग व्यक्ति अभिनय नही कर रहे थे, वेउनमे ४०% विकलांग है | विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरित करने का पूरा आयोजन डिजिटल साक्षात् संस्थान नामक एक NGO द्वारा किया गया है | इस कार्यक्रम के साथ भाजपा या आप का कोई संबंध नही है |

Title:क्या भा.ज.पा ने फर्जी दिव्यांग लोगों को कम्बल बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया ? जानिए सच |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

23 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

23 hours ago