Political

क्या सच मे सबूत मिला बालाकोट के हमले में मारे गए आतंकियों का ? जानिये सच |

तेजी से साझा होने वाली एक फेसबुक पोस्ट मे यह दावा किया गया है कि, पोस्ट करने वाले शख्स का संभाषण पाकिस्तान के किसी रहिवासी से हुई है | यह एक व्हाट्सऐप चैट है जिसमे दो लोगों के बीच आपसी संभाषण है | चैट में पाकिस्तान के रहिवासी ने बालाकोट में भारत द्वारा किये गए हवाई हमले की पुष्टि की  और कहा कि २९२ आतंकवादी मारे गए हैं | आइये देखते हैं क्या है सच |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

शेखर चहल द्वारा शेयर किया गया यह व्हाट्सऐप चैट काफ़ी साझा किया जा रहा है |

FacebookPost | ArchivedPost

तथ्यों की जांच:

तथ्यों की जांच करने पर हमने पाया कि यह पोस्ट शेखर चहल ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से ५ मार्च २०१९ को प्रकाशित किया है | ट्विटर का पोस्ट अभी उपलब्ध नहीं है मगर फेसबुक का पोस्ट उपलब्ध हैं |

FacebookPost | ArchivedPost

इस चैट को पूरा पढ़ने पर कई बातें सामने आती है |

1.शेखर चहल दिल्ली के रहिवासी हैं | दावे के अनुसार, शेखर चहल ने कहा की उनके एक मित्र हैं जो पाकिस्तान से है, जिसका नाम चैट पर डॉ. इजाज दिखाई दे रहा है |

2.इजाज के मुताबिक उनकी माँ ‘बालाकोट मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में डीन हैं |

3.हमने बालाकोट के मैप में बालाकोट मेडिकल यूनिवर्सिटी को ढूँढने की कोशिश की | लेकिन हमें कोई भी ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं मिली | गूगल मे बालाकोट मेडिकल यूनिवर्सिटी ढूँढने पर ‘इल्म की दुनिया’ नामक एक वेबसाइट मे सिर्फ़ एक कॉलेज के बारे मे पता चलता है | कॉलेज का नाम है ‘गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, बालाकोट’ | इस कॉलेज में मेडिसिन से जुड़ा सिर्फ़ एक ही कोर्स हैं ‘FSc pre-medical’ |

4.चैट मे भी इस्तेमाल किये गए कई शब्द उर्दू भाषा के विपरीत है | उर्दू का प्रयोग करने वाला व्यक्ति कभी भी ये मामूली गलतियाँ नहीं कर सकता है |


यहाँ लिखा है कि ‘अल्लाह फितरत करे’ | ‘फितरत’ का मतलब होता है ‘प्रकृति’ | इस बात का इस वाक्य के साथ कोई मेल नहीं है |


यहाँ इस्तेमाल किया गया शब्द ‘अल्लामुदिआह’ भी गलत है | उर्दू में यह शब्द ‘अल्हमदुलइल्लाह’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘धन्यवाद’ |


यहाँ चैट में ‘आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग किया है | कोई भी उर्दू बोलने वाला व्यक्ति ‘दहशतगर्दी’ शब्द का प्रयोग करता है, ‘आतंकवाद’ हिंदी शब्द है |

कई बार ‘जनाब’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है | उर्दू में ‘जनाब’ शब्द सिर्फ़ किसी ऊँचे दर्जे के या उम्र में बड़े व्यक्ति को सम्मान पूर्वक संबोधित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

‘घायल’ शब्द हिंदी है | उर्दू मे ‘ज़ख़्मी’ शब्द का इस्तेमाल होता है |

5.भाषा से सम्बंधित इस संशोधन से यह बात साफ़ होती है की यह संभाषण किसी उर्दू भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया है |

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच करने के पश्चात् हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि यह व्हाट्सऐप चैट मनगढ़ंत है | किया गया दावा कि ‘बालाकोट के हमले में मारे गए आतंकियों का सबूत मिला’ गलत है | बालाकोट में कोई मेडिकल यूनिवर्सिटी भी नहीं है | इसलिए चैट में लिखे गए दावे मनगढ़ंत और गलत है |

Title:क्या सच मे सबूत मिला बालाकोट के हमले में मारे गए आतंकियों का ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago