Political

क्या अशोक गहलोत ने कहा कि राम में जो “म” है उसका मतलब मोहम्मद है?

अशोक गहलोत ने ऐसा नहीं कहा। यह वीडियो अधूरा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उनको कहते हुये सुन सकते है कि राम में जो “रा” है उसका मतलब है राम और “म” का मतलब है मोहम्मद। दावा किया जा रहा है कि ऐसा अशोक गहलोत ने कहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ लिखा है, “राम में जो “म” है उसका मतलब मोहम्मद है – अशोक गहलोत तोतला। अब इस हिसाब से राहुल में जो “ल” है ..उसका मतलब हम बताएं, या तुम खुद समझ लोगे।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व इसका मूल वीडियो ढूंढने की कोशिश की। हमें अशोक गहलोत के आधिकारिक चैनल पर 28 मई को इसका लाइव प्रसारन देखने को मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर के रेण में स्थित दरियाव धाम में हरिनारायण महाराज के देवल उद्घाटन और पर्यटन विभाग ने किये विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। आप नीचे दिये गये वीडियो में उनका भाषण सुन सकते है। इसमें वायरल हो रहे वीडियो को आप 41.17 से लेकर 41.41 मिनट तक देख सकते है।

इसमें आप अशोक गहलोत को ये कहते हुये सुन सकते है कि “दरियावजी महाराज ने कहा था राम में रा है उसका मतलब राम है और म का मतलब मोहम्मद है। ऐसे हिंदू- मुस्लिम एकता के प्रतिक गजावली महाराज थे।“

28 मई को प्रकाशित दैनिक भास्कर के लेख में बताया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रेण में रामस्नेही संप्रदाय की पीठ दरियाव धाम गये थे। वहाँ उन्होंने विकास की बातें की व देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगे व हिंसा के विरोध में बोला।

इसी बीच उन्होंने राम में “म” का मतलब मोहम्मद वाली बात कहीं। असल में वे यह कह रहे थे कि दरियावजी महाराज ने ऐसा कहा था। और यह कहकर वे हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच एकता की बात कर रहे थे। परंतु वायरल वीडियो को क्लिप किया गया व ऐसा दर्शाया गया कि अशोक गहलोत कह रहे है कि राम में “म” का मतलब मोहम्मद है। और इसे सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया गया।

आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें अशोक गहलोत यह कह रहे है कि दरियावजी महाराज ने कहा था कि राम में जो “रा” है उसका मतलब है राम और राम में तो “म” है उसका मतलब है मोहम्मद।

Title:क्या अशोक गहलोत ने कहा कि राम में जो “म” है उसका मतलब मोहम्मद है?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…

8 hours ago

कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…

8 hours ago

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

2 days ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

2 days ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

2 days ago