Altered

अपनी ही सरकार की नाकामियां बताने के दावे से अरविन्द केजरीवाल का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

केजरीवाल ने अपनी सरकार के नाकारापन पर नहीं उठाये हैं कोई सवाल, अधूरा है वायरल वीडियो।  

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जायेंगे। वहीं चुनाव प्रचार करते हुए सभी सियासी पार्टियां जनता के समर्थन को अपनी तरफ लेने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है। वीडियो एक जनसभा का है जिसमें वो कह रहे हैं कि अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या हैहै कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या हैहै कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैंहै कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी हैहै कि नहीं है?” इस वीडियो को यूज़र्स इस दावे से शेयर कर रहे हैं किा अरविन्द केजरीवाल अपनी ही सरकार की कमियों और नाकामियों को सामने रख रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…

अरविन्द केजरीवाल जी खुद की नाकामी का खुद पर्दाफाश कर रहे हैं।आज दिल्ली की हर कॉलोनी में पानी की किल्लत है।हर तरफ सीवर की समस्या है।दिल्ली की हर सड़क टूटी है।हर तरफ गंदगी का अंबार है। अरविंद केजरीवाल जी ने सार्वजनिक रूप से माना, AAP सरकार में पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।#AAPदा_हटाओ_दिल्ली_बचाओ #_रही_है_भाजपा #दिल्ली_चली_मोदी_के_साथ #दिल्ली_के_दिल_में_मोदी AAPदा_मुक्त_दिल्ली

Archive Link

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में संबंधित कीवर्ड्स के जरिए खोज करना शुरू किया। ऐसा करने से हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला। यहां पर वीडियो को 20 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया है, जिसके साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में वीडियो को विश्वास नगर की जनसभा का बताया गया है। 29 मिनट के इस वीडियो में हमने यह देखा कि ठीक 25 मिनट 10 सेकंड पर केजरीवाल यह कहते हैं कि, “मैं आपलोगों से हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं। पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई। पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीटें हमको मिली। आठ सीटों पे गलती हो गई। विश्वास नगर से भी गलती हो गई। आपने विश्वास नगर में उनकी पार्टी (बीजेपी) का एमएलए बना दिया। मैं उसकी दाद देता हूं। दस साल उसने (बीजेपी विधायक) खूब लड़ाई करी हमारे साथ। काम एक नहीं करा। “वह आगे कहते हैं,” गलत तो नहीं कह रहा। अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है…है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है…है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं…है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है…है कि नहीं है?” 

फिर इसके बाद केजरीवाल कहते हैं, “इसको (बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को) मैंने इतना कहा… कि सीसीटीवी कैमरे लगवा ले, मोहल्ला क्लिनिक बनवा ले. हम पानी देने को तैयार थे।  पानी नहीं लिया इसने। तो आप सोच लेना, अगर अगले पांच साल लड़ाई-झगड़ा चाहिए तो उसको वोट दे देना।“ आगे केजरीवाल मंच पर खड़े आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “अगर आपको काम करवाना है तो इसे वोट दे देना।”

अब इससे यह समझ सकते हैं कि केजरीवाल ये तमाम बातें अपनी सरकार की नाकामी को दिखाने के लिए नहीं कह रहे थें। उनके कहने का मतलब विकास कार्यों को लेकर बीजेपी पर जुबानी हमला करने से था, जो वो ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए उनके क्षेत्र की तमाम समस्याएं गिनवा रहे थे और कह रहे थे कि इन 10 सालों में उन्होंने विश्वास नगर में कोई काम नहीं किया है। 

इस चुनावी सभा का पूरा वीडियो केजरीवाल के एक्स हैंडल पर भी मौजूद है। जिसे 20 जनवरी 2025 को ही अपलोड किया गया था।

https://twitter.com/i/broadcasts/1MnxnDDyZEyGO

न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से यह बताया गया है कि विश्वास नगर में बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा पिछले दो बार से क्षेत्र में विधायक है। जिनके मुकाबले इस सीट पर ‘आप’ से उम्मीदवार दीपक सिंघला को चुनाव लड़ाया जा रहा है। दीपक सिंगला के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए केजरीवाल पहुंचे थे। यहीं पर केजरीवाल बीजेपी से उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए बातें कह रहे थे, जिनको गलत व भ्रामक तौर पर प्रचारित कर दिया गया। 

एबीपी न्यूज और दैनिक जागरण की रिपोर्ट में केजरीवाल के इस बयान को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट देखें जा सकते हैं। 

साथ ही हमारे द्वारा किए गए वीडियो विश्लेषण इस बात की पुष्टि करते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की आलोचना नहीं की। बल्कि उन्होंने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया था कि उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया जिसके चलते यहां पानी, सीवर और टूटी हुई सड़कों की समस्याएं बनी हुई हैं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अपनी ही सरकार की नाकामियां बताने के दावे से केजरीवाल का वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो वो बीजेपी विधायक पर आरोप लगा रहे थें और उनके कार्यों पर सवाल उठाते हुए उनकी कमियों को गिना रहे थें।

Title:अपनी ही सरकार की नाकामियां बताने के दावे से अरविन्द केजरीवाल का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

22 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

23 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago