Misleading

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में मौजूद नहीं रहने और विदेश जाने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है। वायरल वीडियो 16 सेकेंड का है, जिसमें पहले दृश्य में पीएम मोदी हवाई जहाज में सवार होते हुए दिखाई दे रहे हैं और नीचे वाले दृश्य में मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल समाचार एजेंसी एएनआई को बयान देते हुए कहते हैं कि “मुझे समझ में नहीं आता, ये जिन लोगों ने इन्हें चुनकर भेजा, उनको ये क्या जवाब देंगे? क्या ये करने के लिए इनकी जनता ने इनको चुनकर यहां भेजा है। कितनी शर्म की बात है ये। पार्लियामेंट चलाने में कितना खर्चा होता है, उस खर्चों का भी इनको ध्यान नहीं है। इन्हें देश की किसी चीज का ध्यान नहीं है”।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- संसद शुरू होते ही विदेश भागे मोदी भड़के बीजेपी सांसद अरुण गोविल।”

 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें  एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। वीडियो 23 जुलाई 2025 को शेयर किया गया था।

मौजूद जानकारी के मुताबिक, अरुण गोविल पीएम मोदी नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के बारे में बात कर रहे थे। कैप्शन के अनुसार,  भाजपा सांसद अरुण गोविल कहते हैं, “विपक्ष का यह बहुत ही खराब रवैया है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि संसद चलाने में कितना खर्च आता है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता, वह सिर्फ शोर मचाना चाहता है जो बहुत शर्मनाक है।

अरुण गोविल का वीडियो CNBC आवाज पर भी देखा जा सकता है। बीते 23 जुलाई को विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, इसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही थी। इस घटनाक्रम के मद्देनजर संसद के बाहर भाजपा सांसद अरुण गोविल एएनआई के रिपोर्टर के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, “यह बहुत ही खराब रवैया है विपक्ष का, मुझे समझ नहीं आता कि जिन लोगों ने इन्हें चुनकर भेजा है, उन्हें ये क्या जवाब देंगे, क्या ये करने के लिए इनकी जनता ने इन्हें चुनकर भेजा है, कितनी शर्म की बात है , पार्लियामेंट चलाने में कितना खर्चा होता है, उस खर्चे का भी इनको ध्यान नहीं है, इन्हें देश की किसी भी चीज का ध्यान नहीं है, सिर्फ अपना शोर मचाना है..।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें  स्पष्ट है कि अरुण गोविल ने बिहार में मतदाता पहचान पत्र को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे को लेकर यह बयान दिया था, जिसे अब एडिट कर गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ जो 21 अगस्त तक चलेगा-

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ जो 21 अगस्त तक चलेगा था। मानसून सत्र आरंभ होने पर पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित भी किया था। इसके बाद 23 जुलाई को पीएम मोदी यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर रवाना हो गए। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , अरुण गोविल ने पीएम मोदी की आलोचना नहीं की थी। गोविल का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है।

Title:अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना , अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

1 week ago