Political

क्या पश्चिम बंगाल के डायमंड हारबर और बागाखाली में मुस्लिम हिन्दुओं को घर छोड़कर भागने पर मजबूर कर रहें है ? जानिये सच |

१४ मई २०१९ को फेसबुक पर ‘Amritanshu’ नामक एक यूजर द्वारा एक विडियो साझा किया गया है | इस विडियो मे कई लोग डर से घर छोडके भागते हुए दिख रहें हैं | विडियो की बातचीत सुनने पर पता चलता है कि जो आदमी विडियो बना रहा है वो सब कहाँ जा रहें है पूछ रहा है | इसके जवाब मे उसको सब बोल रहें हैं कि मुस्लिम लोग हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहें है इसलिए यह लोग सब अपना घर छोड़ कर सुरक्षा के लिए भाग रहें है |

इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बागाखाली, डायमंड हार्बर के लोग बड़ी तादाद में गांव छोड़कर भाग रहे है | यह प्रमाण है उन लोगों के लिए जो प्रमाण मांगते हैं और चिढ़ जाते हैं यह सुनके कि ‘मुस्लिम हिंदू गांव खाली करवा रहें है’ | क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

ARCHIVED LINK

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे दी गयी दोनों जगह के पुलिस कण्ट्रोल रूम में फ़ोन लगाकर बात की |

बागाखली गांव सुंदरबन पुलिस क्षेत्राधिकार मे आता है | यहां के कण्ट्रोल रूम मे पुलिस अधिकारी से बात करने पर उन्होंने हमें बताया कि पूरे सुंदरबन जिले में ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है | अगर होती तो पुलिस अधिकारियों को पता चलता, मगर ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी है |

फिर हमने डायमंड हार्बर पुलिस कण्ट्रोल रूम मे बात की तो उन्होंने कहा कि जब तक यह नहीं पता चले कि डायमंड हार्बर मे कौनसे गांव की यह घटना है, तब तक हम कुछ नहीं कह सकते हैं | उन्होंने विडियो email द्वारा डायमंड हार्बर के SP को भेजने के लिए कहा और कहा कि जगह की पुष्टि होने पर हमें बताएंगे |

हमने email मे विडियो भेज दिया था लेकिन यह स्टोरी लिखे जाने तक पुलिस से कोई जवाब नहीं आया था |

इसके बाद हमने कोलकाता के स्थानीय लोगों से बात की और उन्होंने हमें कहा कि डायमंड हार्बर के कुछ गांवों मे ऐसी घटना घट रही है |

इस घटना के दो अलग अलग वक्तव्य मिलने पर हमे शक हुआ | हमने फिर उपरोक्त पोस्ट के विडियो को ‘Frame-By-Frame’ मे देखा, तो हमें एक स्क्रीन शॉट मिला जिसमे बोलने वाले व्यक्ति के पीछे एक घर के दीवार पर TMC का प्रचार पत्रक दिखा |

इस प्रचार पत्रक पर हमने ‘अभिषेक बनर्जी’ बंगाली मे लिखा पाया | जब हमने गूगल में “अभिषेक बनर्जी’ की वर्ड्स देकर ढूंढा तो हमें पता चला कि अभिषेक बनर्जी TMC के कार्यकर्ता और संसद सदस्य भी है और वह डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रहें हैं | इस प्रमाण से इस बात की पुष्टि होती है कि यह विडियो डायमंड हार्बर के क्षेत्र मे ही घटी है |

फिर हमने गूगल में ‘west bengal violence against community’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

‘Timesnownews’ द्वारा दी गयी १३ मई २०१९ की इस ख़बर में दावे अनुसार घटना की खबर दी गयी है | इस ख़बर के अनुसार शातगाछिया के नहाजारी नामक एक गांव मे ११ मई २०१९ की रात से यह घटना का सिलसिला जारी है और अब यह दंगे नजदीकी गांव बैखाली मे भी फ़ैल रहे है |

पूरे ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

TimesnownewsPost | ARCHIVED LINK

जब हमने गूगल मैप्स में दोनों जगह के नाम को देकर ढूंढा, तो हमें दोनों जगह एक दुसरे से काफ़ी दूर दिखे और कोई भी तरीके से इन दोनों जगह में कोई भी ताल्लुक नहीं था |

Google Maps Link

इस संशोधन से हमें पता चलता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा सही है मगर जो जगह का नाम दिया गया है, वह गलत है |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “बागाखाली, डायमंड हारबर के लोग बड़ी तादाद में गांव छोड़कर भाग रहे है | यह प्रमाण है उन लोगों के लिए जो प्रमाण मांगते हैं और चिढ़ जाते हैं यह सुनके कि ‘मुस्लिम हिंदू गांव खाली करवा रहें है |” मिश्रित है | उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाया गया विडियो डायमंड हार्बर र जिले के शातगाछिया के नहाजारी और बैखाली में घटीत घटना का है, बागाखली का नहीं |

Title:क्या पश्चिम बंगाल के डायमंड हारबर और बागाखाली में मुस्लिम हिन्दुओं को घर छोड़कर भागने पर मजबूर कर रहें है ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao

Result: Mixture

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago