२२ अप्रैल २०१९ को पोस्टकार्ड इंग्लिश नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट की | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “कांग्रेस इन्हें हर फोटोशूट के लिए ५००० रुपये देती है |” तस्वीर चार अलग अलग तस्वीरों का कोलाज है | तस्वीर में हम एक बुज़ुर्ग औरत को कांग्रेस व भाजपा पार्टी से जुड़े हुए अलग अलग नेताओं के साथ देख सकते है | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए इस बुज़ुर्ग औरत को हर तस्वीर खिंचवाने के लिए ५००० रुपये दिए जाते है | तस्वीर में हम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शशि थरूर और के सुरेन्द्रन को एक बुज़ुर्ग औरत के साथ देख सकते है | दावा किया जा रहा है कि सारी तस्वीरों में यह एक ही बुज़ुर्ग औरत है | यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट लगभग ३२० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में यह औरत एक ही है? क्या पार्टी के प्रचार के लिए एक ही औरत को तस्वीर खिंचवाने के लिए पैसे दिए जा रहे है? हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत हमने हर एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की |
हमें चौपाल नामक एक ट्विटर यूजर के अकाउंट से यह तस्वीरें मिली | २० अप्रैल २०१९ को अपलोड की गयी तस्वीरों में लिखा गया है कि यह केरल के मनाथावादी में प्रियंका गांधी की तस्वीरें है |
कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमें ९ दिसंबर २०१५ को प्रकाशित की गयी मूल तस्वीर मिली | मूल तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती है, जहाँ हम इस बुज़ुर्ग औरत को देख सकते है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “तमिलनाडु और पुडुचेरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कल राहुल गांधी की यात्रा से स्नैपशॉट |”
नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली बुज़ुर्ग औरत की मूल तस्वीर देख सकते है |
सभी चार महिलाएं उनके बुढ़ापे और सफेद बालों के कारण एक जैसी लग रही हैं | हालाँकि, एक नज़दीकी नज़र भौतिक विशेषताओं में स्पष्ट अंतर प्रकट करती है |
हमने एक स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए चार महिलाओं की तस्वीरों को अलग किया है | तुलना में साफ़ साफ़ नज़र आता है कि २ नंबर की महिला साफ साफ़ बाकि औरतों से अलग है | अन्य तीन महिलाओं में भी विशिष्ट शारीरिक विशेषताएं हैं | उदाहरण के लिए, बीच में ४ नंबर के पास अन्य दो की तुलना में अधिक काले बाल हैं, और नंबर १ की महिला के बाल अधिक चमकदार व घने लगते हैं | नंबर ४ में बुजुर्ग महिला के सामने के दांत काले दिखते हैं, जबकि नंबर ३ में सामने के दांतों को देखा जा सकता है व स्पष्ट सफेद दांत है | चरों का नाक का आकार भी अलग है | नंबर ३ की महिला ने नाक में नाथ पहनी हुई है और नंबर ४ की महिला की नाक खाली है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | तस्वीर के माध्यम से किये गए दावें कि कांग्रेस के नेताओं के साथ बुज़ुर्ग औरत एक ही महिला है, इस दावे को हमने गलत पाया है क्योंकि तस्वीर में चार अलग अलग महिलाएं है | दावें अनुसार सारें नेता कांग्रेस के नहीं है क्योंकि के. सुरेन्द्रन भाजपा पार्टी से है |
Title:क्या इन वायरल तस्वीरों में यह एक ही बुज़ुर्ग औरत है जिन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…