False

एक दशक पुराना नोकिया विज्ञापन ब्रूस ली के टेबल टेनिस खेलने का वीडियो बता हुआ वायरल |

५ नवंबर २०१९ को “Jagdish Khandelwal” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “१९७० की ब्रूस ली की एक अनमोल क्लिप टेबल टेनिस खेलते हुए उनके नान-चाक के साथ !! गति, सजगता और सटीकता पर उनका ध्यान बिल्कुल अविश्वसनीय था |” टेबल टेनिस के खेल में लगे दो खिलाड़ियों को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर यह दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि दो खिलाड़ियों में से एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट कलाकार ब्रूस ली हैं | वायरल पोस्ट के अनुसार, ब्रूस ली अपने प्रतियोगी के साथ पिंग पोंग खेलने के लिए ननचौक का इस्तेमाल कर रहे हैं | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टोल का इस्तेमाल कर छोटे कीफ्रेम्स में तोडा व यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया जिसके परिणाम से हमें Adage नामक एक वेबसाइट का लिंक मिला जहाँ २५ नवंबर २००८ को इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा गया है कि “नोकिया: ब्रूस ली पिंग पोंग” | वेबसाइट ने उल्लेख किया कि यह वीडियो वास्तव में एक सेलुलर कंपनी नोकिया के लिए २००८ में विज्ञापन के लिए शॉट था |

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने गूगल पर “ब्रूस ली नोकिया एड” कीवर्ड्स के माध्यम से इस वीडियो को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें १६ दिसंबर २००८ को यूट्यूब पर इस वीडियो का एक लम्बा वर्शन मिला | ओस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ब्रूस ली पिंग पोंग (फुल वर्शन)” | इस वीडियो के अंत में हम नोकिया के मोबाइल को देख सकते है जिससे यह पता चलता है कि यह नोकिया का एक विज्ञापन था |

२०१५ को AdWeek पर एक लेख, जिसका शीर्षक है “५ शानदार फेक वायरल विज्ञापन, जिसे देखकर लोग अभी भी सोच रहे हैं कि वे वास्तविक हैं” के अनुसार ब्रांड ने विज्ञापन के लिए कुंग-फू मास्टर के लुकलाइक का उपयोग किया था | इस वेबसाइट पर इस विज्ञापन के बारें में लिखा गया है कि इस विज्ञापन को देखकर लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि कुंग-फू मास्टर ब्रूस ली का आर्काइव फुटेज ननचौक के साथ पिंग-पोंग खेल रहा है | परंतु असल में यह नोकिया N96 ब्रूस ली लिमिटेड एडिशन के लिए एक विज्ञापन है |

आर्काइव लिंक 

एजेंसी.असिया के साथ एक इंटरव्यू में, JBT Beijing के मुख्य रचनात्मक अधिकारी पोली चू ने कहा कि उनका विचार यह था कि ब्रूस ली का ऐसा फुटेज बनाये जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था और निर्देशक ने मार्शल आर्ट कलाकार का अध्ययन करने के लिए बहुत प्रयास किया था और उसके बाद सही प्रतिभा को खोजा जो इस किद्दर को ठीक से निभा पाए |

आर्काइव लिंक

हमने पाया कि गैजेट से संबंधित कई वेबसाइटें, जैसे ‘gsmarena.com’, ने २००८ में Nokia N96 ब्रूस ली एडिशन के लॉन्च के बारे में लेख प्रकाशित किए हैं | 

आर्काइव लिंक 

मार्शल आर्ट्स स्टार ब्रूस ली का निधन वर्ष १९७३ में हुआ था | यह विज्ञापन फिल्म उनकी मृत्यु के ठीक ३५ साल बाद बनाई गई थी | ब्रूस ली की भूमिका निभाने वाले कलाकार ब्रूस ली के लुकअलाइक थे |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो, वास्तव में, नोकिया कंपनी का एक विज्ञापन है जिसने ब्रूस ली के लुकअलाइक को एक लिमिटेड एडिशन Nokia N96 सेल फोन विज्ञापन के लिए नियोजित किया था | इसका प्रोडक्शन वर्ष २००८ में JWT बीजिंग द्वारा किया गया था |

Title:एक दशक पुराना नोकिया विज्ञापन ब्रूस ली के टेबल टेनिस खेलने का वीडियो बता हुआ वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

14 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

14 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago