Political

योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री पर हमला! झारखंड से इस वीडियो का क्या ताल्लुक…जानिए सच

मुफस्सैल पुलिस स्टेशन ने पुष्टि करते हुए कहा कि ये वीडियो भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय पर बोकारो में हुए हमला का है |

उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 दिनों में अगली सरकार के लिए मतदान शुरू होने वाले है। पिछले कुछ दिनों में, हमने कई ऐसे पोस्ट देखे हैं जिनमें जनता के आक्रोश के कथित वीडियो और तस्वीरें साझा करके सत्तारूढ़ भाजपा को निशाना बनाया गया है।

इस बीच, इसी तरह का दावा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 26 सेकंड के इस वीडियो में गुस्साई भीड़ एक वाहन का पीछा कर रही है और हमला कर रही है। इस वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि गुस्साए मतदाताओं ने योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा का पीछा कर उनपर हमला किया हैं।

फेसबुक पोस्ट  | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस वीडियो को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर ढूंढा जिसके परिणाम से हमें राज्यसभा सांसद और झारखंड में भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के फेसबुक पोस्ट पर वीडियो साझा करते हुए मिला। 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय पर धनबाद में हमला लोकतंत्र पर हमला है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है| जब से राज्य में महाठगबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों और असामाजिक तत्वों का मनोबल आसमान पर है। परिणामस्वरूप कोने-कोने में अपराधिक घटनाएं हो रही है|”

इस वीडियो को 22 स्कोप नामक एक यूट्यूब चैनल ने भी अपलोड किया है | इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र राय पर हमला किया गया, इस बीच चालक ने वाहन को खतरे से बाहर निकाला”

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षाओं में भोजपुरी और मगही को शामिल करने को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन हुआ है। धनबाद किसान मोर्चा की कार्य समिति में शामिल होने के लिए राजगंजजार भाजपा के पूर्व सांसद रवींद्र राय के वाहन पर हमला किया गया। रवींद्र राय 

बता दें रवींद्र राय झारखंड के कोडरमा से पूर्व सांसद हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बोकारो के चासमुफस्सैल पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हमला करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की। 

रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के बोकारो में तेलमाचो पुल के पास रवींद्र राय के वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जो भोजपुरी और मगही को राज्य की नई बनी भर्ती नीति की क्षेत्रीय भाषा सूची से बाहर करने का विरोध कर रहे हैं।

फैक्ट क्रेसेंडो ने चास मुफस्सैल पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, जिन्होंने हमें इस बात की पुष्टि की कि यह घटना हाल ही में हुई थी। जहां बोकारो में तेल माचो पुल के पास पूर्व भाजपा सांसद रवींद्र राय पर हमला किया गया था। इस घटना के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

इस वीडियो को रवींद्रराय नेअपने फेसबुक प्रोफाइल सेअपलोड कियाथा। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि “जो लोग कह रहे है कि मैं आंदोलन को बदनाम कर रहा हूँ उनके लिए यह वीडियो साझा कर रहा हूँ, अगर आज ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पता नहीं मैं आप सभी से मिल पाता या नहीं। 

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है | ये वीडियो हाल ही में झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय पर बोकारो में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमलेकी घटना से संबंधित है | इस वीडियो का उत्तर प्रदेश या श्रीकांत शर्मा सेकोईलेना-देना नहीं है।

Title:योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री पर हमला! झारखंड से इस वीडियो का क्या ताल्लुक…जानिए सच

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago