Categories: FalseInternational

यह विडियो पाकिस्तान के कराची में स्तिथ ट्रीट बेकरी का है |

२२ जुलाई २०१९ को Mahesh Chatri Sagar नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “पिस्ता हाउस पुराना शहर हैदराबाद” | वीडियो में एक आदमी उत्तेजित होकर बेकरी के मैनेजर को उसे बासी खाना बेचने का आरोप लगा रहा है, वह गुस्से में मैनेजर को यह कह रहा है कि बेकरी में बासी खाना बेचा जा रहा है और इस खाने का सेवन करके, उनका बेटा खून की उल्टियां कर रहा है व पेट के बीमारी से ग्रस्त हो गया है | वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह घटना भारत में हैदराबाद के पिस्ता हाउस बेकरी में हुई थी | पिस्ता हाउस हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित एक बेकरी है जिसकी शाखाएँ संयुक्त अमेरिका में भी हैं | यहां बिकने वाले हलीम ने अनपी खासियत के चलते इस बेकरी को हैदराबाद में एक घरेलु नाम बना दिया है | इस विडियो को हैदराबाद के पिस्ता हाउस बेकरी में हुई घटना बताकर सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से फैलाया जा रहा है | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव विडियो 

संशोधन से पता चलता है कि….

जांच की शुरुआत हमने हैदराबाद के पिस्ता हाउस को संपर्क करने से की, पिस्टा हाउस के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, तल्हा ने हमें बताया कि बेकरी को इस वीडियो के बारे में काफ़ी फोन आ रहे है और उन्होंने हमें बताया कि “वीडियो पिस्ता हाउस, मेहदीपट्टनम का नहीं है और उन्होंने इस विडियो की शिकायत हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से भी की है | उन्होंने आगे हमें बताया कि विडियो में दिखाए गए कर्मचारियों का यूनिफार्म पिस्ता हाउस के यूनिफार्म से मेल नही खाती है व उनके अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शेहर की किसी बेकरी का है” | 

इसके पश्चात हमने वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर यह पाया कि बेकरी में मौजूद सारे प्रोडक्ट पर “Treats” नाम का एक चिन्ह अंकित है |

इसके पश्चात हमने “ट्रीट बेकरी कराची” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए गूगल सर्च किया जिसके परिणाम से हमें यूट्यूब पर एक विडियो मिला जिसे १९ जुलाई २०१९ को अपलोड किया गया था | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “कराची में हुआ हादसा वायरल फुल वीडियो 2019 में बेकरी चेसअप जेल चौरंगी” | यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो का दो भाग हैं, जहां पहला भाग बेकरी के प्रबंधक के सामने चिल्लाते हुए ग्राहक की वायरल क्लिप को देखा जा सकता है, वहीं दूसरा भाग ग्राहक और बेकरी के मालिक के बीच कुछ लोगों द्वारा मध्यस्ता कर इस समस्या का समाधान करते हुए दिखाया गया है |

दूसरे भाग में सिंध खाद्य प्राधिकरण के एक अधिकारी को दावा करते हुए देख सकते है कि यह मुद्दा हल हो गया है और बाद में, ग्राहक को SFA के अधिकारियों के साथ-साथ बेकरी के मालिक की सराहना करते हुए सुना जा सकता है |

इस विडियो को हैदराबाद डेक्कन न्यूज़ ने भी अपलोड किया था | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ट्रीट बेकरी, कराची, पाकिस्तान ने ग्राहकों को बासी खाद्य पदार्थ दिए” |

हमने इंटरनेट पर ट्रीट बेकरी, कराची की तलाश की तो परिणाम से हमें वही नाम और लोगो वाला एक फेसबुक पेज मिला | इससे हमें यह पता चलता है कि विडियो में दिखाए गए बेकरी असल में कराची की ट्रीट बेकरी है, प्रतिक चिन्हों की तुलनात्मक छायाचित्र को आप नीचे देख सकते है | 

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमें उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह विडियो हैदराबाद का पिस्ता हाउस का नहीं है बल्कि कराची में स्तिथ ट्रीट बेकरी का है |

Title:यह विडियो पाकिस्तान के कराची में स्तिथ ट्रीट बेकरी का है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago