Political

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगा रही है और इस मुद्दे को लेकर “वोटर अधिकार यात्रा” भी निकाल रही है।

 इस बीच सोशल मीडिया पर  तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्पीकर पर चुनाव आयोग और भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाला एक भोजपुरी गाना बजाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव ने स्पीकर पर यह गाना बजाया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वोटर अधिकार यात्रा के दौरान.. तेजस्वी जी ने बीजेपी वोट चोर का सुनाया गाना”.

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें 1 मई 2024 को तेजस्वी एक्स पोस्ट में इसका लंबा वर्जन मिला। इससे ये बात साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।

 यहां मौजूद वीडियो में तेजस्वी माइक के सामने स्पीकर पर कोई गाना नहीं बल्कि पीएम मोदी के भाषणों के ऑडियो क्लिप प्ले कर रहे हैं।

तेजस्वी के इस एक्स पोस्ट में कैप्शन लिखा है, “कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया। इसमें क्या क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये। प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 वर्षों में किए गए वादे अब जनता 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 पर सुन और सुना रही है।  इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है।  जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते है। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए, वही बोलो जो कर सको।

ज़ी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर भी 1 मई 2024 को इस मामले में एक खबर मिली। खबर के अनुसार तेजस्वी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें पीएम मोदी के कई अलग-अलग भाषणों के अंश हैं। https://www.youtube.com/watch?v=Wf4Lb-vqdUc

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो को एडिट् कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।इनमें शुरुआती हिस्सा 2013 का है जब उन्होंने दिल्ली में महंगाई जैसे मुद्दों को उठाते हुए केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार पर निशाना साधा था। इसी तरह, कुछ अंश उनके साल 2016 के गोवा में दिए गए भाषण के हैं जब उन्होंने नोटबंदी के संदर्भ में कहा था कि उन्होंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। वहीं एक अंश पीएम मोदी की मुरादाबाद, यूपी की एक रैली का है जब उन्होंने कहा था, ”हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेके चल पड़ेंगे जी”।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाला भोजपुरी गाना बजाते हुए तेजस्वी यादव का वायरल वीडियो एडिटेड है।

Title:तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

FACT-CHECK: क्या अमित शाह ने आतंकी हमलों को लेकर पीएम मोदी की आलोचना की?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

7 hours ago

फैक्ट-चेक: क्या राहुल गांधी X-Ray के जरिए जाति जनगणना करने की बात कर रहे हैं?

राहुल गांधी के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही…

1 day ago

राहुल गांधी ने नहीं कहा कि संविधान का निर्माण महात्मा गांधी ने किया , एडिटेड वीडियो फेक दावे से वायरल……..

वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा…

1 day ago

ट्रेन को धक्का देते जवानों के वायरल वीडियो का जानिए सच…

सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें…

1 day ago

राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का विचार इस्लाम से लिया था।

राहुल गांधी का बयान भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है। असल वीडियो में…

1 day ago

पानी से भरी सड़क में बाइक से गिरती महिला और बच्चे का कराची का वीडियो भारत के नाम पर वायरल…

वायरल वीडियो कराची का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा…

1 day ago