Political

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगा रही है और इस मुद्दे को लेकर “वोटर अधिकार यात्रा” भी निकाल रही है।

 इस बीच सोशल मीडिया पर  तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्पीकर पर चुनाव आयोग और भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाला एक भोजपुरी गाना बजाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव ने स्पीकर पर यह गाना बजाया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वोटर अधिकार यात्रा के दौरान.. तेजस्वी जी ने बीजेपी वोट चोर का सुनाया गाना”.

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें 1 मई 2024 को तेजस्वी एक्स पोस्ट में इसका लंबा वर्जन मिला। इससे ये बात साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।

 यहां मौजूद वीडियो में तेजस्वी माइक के सामने स्पीकर पर कोई गाना नहीं बल्कि पीएम मोदी के भाषणों के ऑडियो क्लिप प्ले कर रहे हैं।

तेजस्वी के इस एक्स पोस्ट में कैप्शन लिखा है, “कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया। इसमें क्या क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये। प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 वर्षों में किए गए वादे अब जनता 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 पर सुन और सुना रही है।  इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है।  जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते है। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए, वही बोलो जो कर सको।

ज़ी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर भी 1 मई 2024 को इस मामले में एक खबर मिली। खबर के अनुसार तेजस्वी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें पीएम मोदी के कई अलग-अलग भाषणों के अंश हैं। https://www.youtube.com/watch?v=Wf4Lb-vqdUc

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो को एडिट् कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।इनमें शुरुआती हिस्सा 2013 का है जब उन्होंने दिल्ली में महंगाई जैसे मुद्दों को उठाते हुए केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार पर निशाना साधा था। इसी तरह, कुछ अंश उनके साल 2016 के गोवा में दिए गए भाषण के हैं जब उन्होंने नोटबंदी के संदर्भ में कहा था कि उन्होंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। वहीं एक अंश पीएम मोदी की मुरादाबाद, यूपी की एक रैली का है जब उन्होंने कहा था, ”हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेके चल पड़ेंगे जी”।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाने वाला भोजपुरी गाना बजाते हुए तेजस्वी यादव का वायरल वीडियो एडिटेड है।

Title:तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

मनीषा डेथ केस में प्रदर्शन से जोड़ कर 2 महीने पहले हुए एक हादसे का वीडियो, भ्रामक दावे से वायरल….

वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…

10 minutes ago

एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…

13 minutes ago

अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…

मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का…

17 minutes ago

कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…

13 hours ago

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

2 days ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

2 days ago