राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान असम का पुराना वीडियो हालिया दावे से भ्रामक रूप में वायरल…

Missing Context Political

बिहार में जारी राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ कर उनके पुराने वीडियो को साझा किया जा रहा है। वायरल वीडियो साल 2024 में हुए ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ का है।

इन दिनों लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी के खिलाफ के निकाली जा रही है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें राहुल गांधी एक पुलिस अफसर से यह पूछते हैं कि वो मंदिर क्‍यों नहीं जा सकते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोक दिया गया। पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

राहुल को मंदिर जाने से रोक रहे थे, बीच सड़क पर गाड़ी रुकी और भाजपा की वाट लगा दी गई।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल वीडियो में एक तरफ पीटीआई का लोगो है, जिसकी मदद से कीवर्ड सर्च करते हुए हमने मूल वीडियो को ढूंढा। परिणाम में हमें ‘पीटीआई‘ के एक्स हैंडल पर 22 जनवरी, 2024 को पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला। इसके साथ कैप्शन के अनुसार, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को असम के बतद्रवा थान – संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली – में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।”

कीवर्ड सर्च करने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिनके हवाले से यह पुष्टि की गई थी कि वर्ष 2024 में असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान, गांधी को हैबोरगांव के बोरदुआ स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। तब राहुल गांधी, जयराम रमेश और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क किनारे धरना देते हुए ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन गाया था।

आगे जनवरी 2024 में मिरर नाउ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो जैसे दृश्य दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, राहुल गांधी को असम के हैबोरगांव के बोरदुआ स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके बाद, राहुल गांधी धरने पर बैठ गए।

हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर भी 22 जनवरी, 2024 को शेयर किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी का अपना संस्करण भी मिला, जिसमें उनको उपरोक्त घटना के विषय में कहते सुना जा सकता है।

इसलिए स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी का वायरल यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान बताद्रवा थान जाने से रोकने के दौरान का है, जिसे बिहार में चल रही उनकी यात्रा से जोड़ा जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि राहुल गांधी कि साल 2024 में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान बताद्रवा थान जाने से रोकने के दौरान का वीडियो,बिहार में चल रही उनकी यात्रा से जोड़ कर भ्रामक रूप से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान असम का पुराना वीडियो हालिया दावे से भ्रामक रूप में वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context