False

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल में ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के तेज़ होते ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गई। भारत ने एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ऐसा जवाब दिया जो कभी न भूलने वाला है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कई पोस्ट इस संदर्भ में वायरल किए गए, जिसे भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे हालिया तनाव से जोड़कर फैलाया गया। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें एक के बाद एक-एक जगह पर कई सारी मिसाइल गिरती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान के लाहौर का वीडियो है, जहां पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर स्ट्राइक करते हुए भारत की तरफ से हमले किए गए। दावा है कि भारतीय हवाई हमले के बाद बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले का यह दृश्य है। पोस्ट के कैप्शन में (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद) लिखा गया है कि….

Big Breaking : A Pakistani guy uploaded this visuals of islamabad in tiktok

बिग ब्रेकिंग: एक पाकिस्तानी लड़के ने टिकटॉक पर इस्लामाबाद का ये दृश्य अपलोड किया

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 1 अक्टूबर 2024 को trtworld के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो वाले ही थें। वीडियो के साथ जानकरी के अनुसार तेहरान द्वारा लेबनान में इजरायल के छापों के जवाब में रॉकेटों की बौछार करने के बाद ईरानी मिसाइलों ने बीरशेवा (बीर अलसबी) के पास इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर हमला किया गया ऐसा बताया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DAlzNR2MtjH/?utm_source=ig_web_copy_link

मिली जानकारी के बाद हमें इस बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिनके हवाले से बताया गया था कि 1 अक्टूबर, 2024 को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजरायल पर 200 से अधिक मिसाइलें दागी। यह हमला हमास नेता इस्माइल हनीयाह और हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह जैसे प्रमुख व्यक्तियों की मौत का जवाब था।

हमें यहीं वीडियो डेली मेल की वेबसाइट पर छपी खबर के साथ पोस्ट किया हुआ मिला। बताया गया कि ,”ईरान ने कल रात इजरायल के दिल पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें इजरायल के शहरों की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलों की अभूतपूर्व बौछार देखी गई। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने ‘बड़ी गलती की है’ और हमले की ‘कीमत चुकानी पड़ेगी’, इजरायल की सेना बमबारी के लिए ‘महत्वपूर्ण जवाबी कार्रवाई’ की तैयारी कर रही है, जिसमें परमाणु सुविधाओं और तेल क्षेत्रों पर हमला हो सकता है।”

इसी जानकारी के साथ हमने इस खबर को यहां, यहां, यहां और यहां प्रकाशित देखा। स्पष्ट होता है कि यह एक पुराना वीडियो है, जब ईरान ने इजरायल पर हमला किया था। इसका पाकिस्तान पर भारत द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमले से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि, वायरल वीडियो अक्टूबर 2024 का पुराना वीडियो है, जब ईरान ने इजरायल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था। इसका पाकिस्तान पर भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले से कोई संबंध नहीं है।

Title:ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

15 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

15 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

15 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

15 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

15 hours ago

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

2 days ago