अमेरिकी सेना के रूसी तेल टैंकर को जब्त करने के दावे से जोड़कर पुराना वीडियो वायरल…

International Misleading

यह वीडियो अक्टूबर 2025 का है, जब राष्ट्रपति ट्रंप के सामने अमेरिकी नौसेना के जवानों ने शक्ति प्रदर्शन किया था। उसी समय के वीडियो को अभी के संदर्भ से जोड़ा जा रहा है।

अभी हाल ही में अमेरिका की तरफ से वेनेजुएला में सैन्य अभियान के तहत राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद से उपजा तनाव शांत भी नहीं हुआ था कि अमेरिका ने बीते बुधवार को उत्तरी अटलांटिक महासागर में रूसी झंडा लगे तेल टैंकर को जब्त कर लिया। इस टैंकर की सुरक्षा के लिए रूसी पनडुब्बी भी साथ चल रही थी। लेकिन अमेरिका की इस कार्रवाई से दोनों महाशक्तियों के बीच तनातनी और बढ़ गई है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैन्य हेलीकॉप्टर से कुछ सैनिकों को जहाज पर उतरते हुए दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि वेनेजुएला से आ रहे रूसी झंडे वाले तेल टैंकर पर अमेरिकी सेना ने कब्ज़ा कर लिया। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है… 

वेनूजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर Bella=1 पर अमेरिका की नेवी ने कब्ज़ा कर लिया रूस ने अटलांटिक महासागर मे अपने तेल की टैंकर की सुरक्षा के लिए पनडुब्बी तैनात की थी इसके बावजूद अमेरिकी सैनिक हेलीकॉप्टर से टैंकर पर उतरे और टैंकर को ज़ब्त कर लिया

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2025 को इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली। इसमें हमें वायरल वीडियो वाली एक तस्वीर मिली। जिसका कैप्शन था, “रविवार को एक प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी नौसेना की टीम एक अमेरिकी जहाज के डेक पर उतरी। जबकि खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना की 250वीं सालगिरह पर 10,000 नौसैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने वर्जीनिया के नॉरफॉक में अमेरिकी नौसेना की जमकर तारीफ की।“

हमें गेट्टी इमेजेज पर भी वायरल वीडियो से मिलती हुई यहीं तस्वीर दिखाई दी। जिसके साथ कैप्शन में लिखा था,”5 अक्टूबर 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के लिए एक प्रदर्शन के दौरान US नेवी सील टीम USS जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश एयरक्राफ्ट कैरियर के डेक पर उतरी। यह एयरक्राफ्ट कैरियर नॉरफॉक, वर्जीनिया के पास समुद्र में था।”

आगे हमें एक इंस्टाग्राम यूजर aviationdiaryhd के द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो पोस्ट किया मिला। कैप्शन में लिखा गया है,”नौसेना की 250 साल की बेहतरीन सेवा का जश्न मनाते हुए नेवी सील्स ने राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी के सामने USS जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश पर लाइव-फायर शक्ति प्रदर्शन किया।”

इसके अलावा वायरल दावे से संबंधित वीडियो रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। पता चलता है कि वीडियो असल में अमेरिकी नौसेना की 250वीं सालगिरह के सम्मान में आयोजित “टाइटन्स ऑफ़ द सी” प्रेसिडेंशियल रिव्यू का है,जिसमें  अमेरिकी समुद्री ताकत की पूरी शक्ति दिखाई थी। इस प्रदर्शन में लाइव-फायर अभ्यास शामिल थे और नौसेना की सटीकता और तैयारी का प्रदर्शन किया गया था। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है। असल में वीडियो वेनेजुएला से आ रहे रूसी झंडे वाले तेल टैंकर पर अमेरिकी सेना के कब्जे का नहीं बल्कि, अक्टूबर 2025 में अमेरिकी नौसेना के 250 साल की बेहतरीन सेवा का जश्न मनाते हुए नेवी द्वारा किए गए प्रदर्शन का है।

Avatar

Title:अमेरिकी सेना के रूसी तेल टैंकर को जब्त करने के दावे से जोड़कर पुराना वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading

Leave a Reply