ऑक्सीजन मास्क पहने तेजप्रताप यादव की पुरानी तस्वीर, बिहार चुनाव में तेजप्रताप को मिली हार से जोड़ कर फेक दावे से वायरल…

Missing Context Political

अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहने तेजप्रताप यादव की यह तस्वीर तब की है, जब वे पिछले साल बीमार होने पर भर्ती हुए थें। इसका बिहार चुनाव में तेज प्रताप को मिली हार से कोई संबंध नहीं है।

इस बार बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल 44 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, हालांकि वो अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसी संदर्भ में तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर बड़ी तेजी है वायरल हो रही है। इसमें वो अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहने भर्ती हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि चुनाव में मिली हार के कारण वो सदमे में आ गए और उनकी तबियत बिगड़ गई। वायरल पोस्ट इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तेजप्रताप यादव जी की तबीयत बिगड़ने की खबर वाकई चिंताजनक है। हम सब प्रार्थना करते हैं कि तेजप्रताप जी जल्द स्वस्थ हों

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं तस्वीर लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में मिली,जिसे 15 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो में लिखे कैप्शन से पता चलता है कि, तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके अलावा हमें यही तस्वीर नवभारत टाइम्स में 15 मार्च 2024 को छपी एक रिपोर्ट में भी मिली। इसके अनुसार, पिछले साल सीने में दर्द के बाद तेज प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस दौरान हमें जी न्यूज की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 15 मार्च 2024 को प्रकाशित की गई थी। पता चलता है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेज प्रताप को पटना के राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक उनके सीने में दर्द उठने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

इसके साथ ही हमें आज तक की रिपोर्ट मिली, जिसे 15 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था। इसमें भी यहीं बताया गया है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद तेज प्रताप अस्पताल में भर्ती हुए थें।

साथ ही हमें न्यूज़ 24 और ज़ी बिहार झारखंड की भी मार्च 2024 को छपी हुई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें यही तस्वीर थी और तेजप्रताप के अस्पताल में एडमिट होने की जानकारी दी गई थी।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि, तेज प्रताप की वायरल तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है। असल में यह तस्वीर पिछले साल की है जब सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसका बिहार चुनाव में तेज प्रताप को मिली हार से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:ऑक्सीजन मास्क पहने तेजप्रताप यादव की पुरानी तस्वीर, बिहार चुनाव में तेजप्रताप को मिली हार से जोड़ कर फेक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result:Missing Context