सोशल मीडिया में एक चौड़ी सड़क पर भारी भीड़ की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या में एकत्र हुए भक्तों की भीड़ है ।
भाजपा तमिलनाडु के राज्य महासचिव ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- फोटो 22-01-2024 को शाम 6-00 बजे लिया गया। अयोध्या की तस्वीर, 7.5 किमी दूर भक्तों का समुद्र..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिला। टस्वीर को 20 जून 2023 को अपलोड किया गया था। जानकारी के अनुसार लोगों की भीड़ वाली ये तस्वीर 2023 में हुई रथ यात्रा का है।
जिससे ये साफ होता है कि वायरल तस्वीर का हाल ही में हुए प्राण प्रतिष्ठा या अयोध्या से कोई संबंध नहीं है।
जांच में आगे हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला , जिसमें वायरल तस्वीर 20 जून 2023 को अपलोड किया गया था। यहां पर भी जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर अयोध्या की नहीं है।
हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल तस्वीर दिखी। रिपोर्ट के अनुसार, यह भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर है। राम मंदिर और अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल पोस्ट भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर है। इसका राम मंदिर और अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ कर वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: Misleading
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…