Misleading

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ कर वायरल…

सोशल मीडिया में एक चौड़ी सड़क पर भारी भीड़ की तस्वीर को  शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या में एकत्र हुए भक्तों की भीड़ है । 

भाजपा तमिलनाडु के राज्य महासचिव ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- फोटो 22-01-2024 को शाम 6-00 बजे लिया गया। अयोध्या की तस्वीर, 7.5 किमी दूर भक्तों का समुद्र..

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिला। टस्वीर को 20 जून 2023 को अपलोड किया गया था। जानकारी के अनुसार लोगों की भीड़ वाली ये तस्वीर 2023 में हुई रथ यात्रा का है। 

जिससे ये साफ होता है कि वायरल तस्वीर का हाल ही में हुए प्राण प्रतिष्ठा या अयोध्या से कोई संबंध नहीं है।

जांच में आगे हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला , जिसमें वायरल तस्वीर 20 जून 2023 को अपलोड किया गया था। यहां पर भी जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर अयोध्या की नहीं है। 

हमें एक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल तस्वीर दिखी। रिपोर्ट के अनुसार, यह भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर है। राम मंदिर और अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल पोस्ट भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर है। इसका राम मंदिर और अयोध्या से कोई लेना-देना नहीं है। 

Title:भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की एक पुरानी तस्वीर को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ कर वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

9 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

10 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago