बेरूत के दक्षिणी उपनगर हरेत हरेक में हुए एक कार बम विस्फोट के बाद की पुरानी तस्वीर को दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

अभी हाल ही में 10 नवंबर 2025 को, नई दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम तेरह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मामले की जाँच फ़िलहाल राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के हवाले है। वहीं इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनको शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये दिल्ली के लाल किला विस्फोट की तस्वीरें हैं। इसी में वायरल एक तस्वीर में एक धमाके के बाद हुई जगह को दिखाया गया है। सड़क पर कुछ गाड़ियां है और उनके पीछे से काले धुंआ उठता दिख रहा है। इस तस्वीर को दिल्ली में लालकिला के पास हुए धमाके के बाद का बता कर साझा किया जा रहा है। यह तस्वीर इस कैप्शन के साथ साझा हो रही है…
यह दुखद और अमानवीय घटना पूरे देश के लिए गहरा आघात है। दिल्ली में हुए इस वीभत्स हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों पर हुआ है,बल्कि हमारे लोकतंत्र, मानवता और शांति की भावना पर सीधा प्रहार है।इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ उन सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।अब समय है कि पूरा भारत एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो —एकता, साहस और मानवता के साथ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। परिणाम में हमें द गार्जियन की 2 जनवरी 2014 की एक रिपोर्ट मिली।इसमें बताया गया था कि लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से में हिज़्बुल्लाह के सुरक्षा क्षेत्र के पास एक घातक कार बम विस्फोट हुआ था।यह कार बम विस्फोट दहियाह उपनगर के हारेत हरेक ज़िले में हुआ, जो लंबे समय से हिज़्बुल्लाह का संचालन केंद्र रहा है। संगठन ने कहा था कि उसके किसी भी व्यक्ति या स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। वहीं द गार्जियन ने इस तस्वीर के लिए AFP को श्रेय दिया था।

हमने AFP की वेबसाइट इस तस्वीर की खोज की जो हमें 2 जनवरी 2014 में पोस्ट की हुई मिली। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था,”2 जनवरी 2014 को बेरूत के दक्षिणी उपनगर हारेत हरेक को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट स्थल पर जलती कारों से आग की लपटें उठती हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि दक्षिण बेरूत में एक बड़े कार बम विस्फोट में पाँच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।”

इसके बाद सर्च करने पर हमें जनवरी 2014 की कई रिपोर्ट्स (यहाँ और यहाँ) मिलीं, जिनमें यही तस्वीर शेयर की हुई थी। इन रिपोर्टों के अनुसार, यह तस्वीर बेरूत के दक्षिणी उपनगर हरेत हरेक, जिसे हिज़्बुल्लाह का गढ़ बताया गया है में हुए एक कार बम विस्फोट के बाद की है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल हो रही तस्वीर दिल्ली लाल किला विस्फोट से संबंधित नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, बेरूत के दक्षिणी उपनगर हरेत हरेक में हुए एक कार बम विस्फोट के बाद की पुरानी और असंबंधित तस्वीर, दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर भ्रामक दावे से फैलाई जा रही है।
Title:दिल्ली ब्लास्ट के नाम पर बेरूत में हुए एक कार बम विस्फोट के बाद की पुरानी तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


