False

पाकिस्तानी महिला के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर को, भारत में मुजफ्फरनगर के सांसद के घर के बाहर फ्री बिजली के प्रदर्शन से जोड़ कर वायरल…

मुंह में बल्ब लेकर प्रदर्शन कर रही महिला पाकिस्तान की है, जो बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रही थी इसका भारत से कोई संबंध नहीं है। 

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने मुंह में बल्ब लेते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस के किए गए वायदे के अनुसार 8500 रुपए मांगने के बाद अब मुस्लिम महिलाएं फ्री बिजली की आस में सपा सांसद के घर के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन कर रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उसी संदर्भ में यह पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….

8500 के बाद ख़्वातीनों ने मुजफ्फरनगर में फ्री बिजली के लिए सपा सांसद हरेंद्र मलिक के आवास के बाहर मुंह में बल्ब डाल के किया सांकेतिक प्रदर्शन.. 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले यह पता लगाया कि क्या इस तरह का कोई प्रदर्शन सपा सांसद के घर के बाहर हुआ है। इसके लिए हमने प्रासंगिक कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स की खोज की, लेकिन हमें इस प्रकार की कोई भी रिपोर्ट्स नहीं मिली। फिर हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें एसोसिएट प्रेस (AP) की वेबसाइट पर असली तस्वीर मिली, जो पाकिस्तान की थी। तस्‍वीर के साथ साझा किए गए जानकारी के अनुसार इसे केएम चौधरी ने 31 मार्च 2012 को क्लिक किया था। जबकि कैप्‍शन के मुताबिक पाकिस्‍तान के लाहौर में बिजली कटौती के खिलाफ पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-एन की महिला कार्यकर्ता ने मुंह में बल्‍ब लेकर प्रदर्शन किया था। 

आर्काइव

हमने देखा कि इसी जानकारी के साथ फोटो वेबसाइट एलमी पर भी यही तस्वीर मौजूद है। जिसे पाकिस्तान के लाहौर में 31 मार्च 2012 का बताया गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन पार्टी की समर्थक महिला ने उस समय मुंह से बल्ब पकड़कर बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन किया था। 

आर्काइव  

पाकिस्तान की मीडिया वेबसाइट डॉन द्वारा इस खबर को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। बिजली की कमी के खिलाफ लाहौर में एक रैली के दौरान पीएमएल-एन की एक कार्यकर्ता अपने मुंह में एक लाइट बल्ब को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। वहीं बिजली कटौती को लेकर पाकिस्तान इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बोर्ड के विघटन की मंजूरी दी थी ताकि सरकार द्वारा शुरू किए गए विद्युत क्षेत्र में सुधार हो सके।

आर्काइव

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल तस्वीर को, मुजफ्फरनगर के सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्‍तान की पुरानी तस्‍वीर को भ्रामक दावे से फैलाया रहा है। 

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर 12 साल पुरानी है जब पाकिस्तान के लाहौर में, बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। उसी पुरानी तस्वीर को अब भारत के मुजफ्फरनगर में सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन से जोड़ कर झूठ फैलाया जा रहा है। 

Title:पाकिस्तानी महिला के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर को, भारत में मुजफ्फरनगर के सांसद के घर के बाहर फ्री बिजली के प्रदर्शन से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

8 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

9 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

22 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

22 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago