False

राहुल गाँधी के रामायण को लेकर दिए गए बयान को क्लिप कर भ्रामक संदर्भ से फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल राहुल गाँधी का ये बयान मूल वीडियो से कट कर अधूरा शेयर किया गया है। जबकि राहुल गाँधी ने ये कहा कि लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था।

मोदी सरनेम में मानहानि केस दर्ज़ होने के बाद बरी हुए राहुल गाँधी की संसद की सदस्यता 136 दिनों के बाद बहाल हुई। जिसके बाद संसद में चल रहे सत्र में राहुल गाँधी पहुंचे। विशेषकर मणिपुर का मुद्दा उन्होंने सदन के समक्ष पेश किया। जिस दौरान वो केंद्र सरकार पर हमलावर दिखाई दिए। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का रामायण की प्रमुख घटना लंका दहन के सम्बन्ध में एक वीडियो वायरल हुआ है। जो करीब 9 सेकंड का है । वीडियो में राहुल गाँधी को ये कहते सुना जा सकता है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था। यूज़र ने इसी वीडियो को शेयर करने के साथ राहुल गाँधी पर तंज कसा है। 

वीडियो के साथ यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि “ये कौन सी रामायण पढ़ कर आया है |”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो में संसद टीवी लिखा नज़र आ रहा है, इसलिए हमने सबसे पहले संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा कर वायरल इस वीडियो की खोज की। जहां हमें 9 अगस्त 2023 की तारीख़ में इस वीडियो का लम्बा वर्शन मिला। यूट्यूब पर अपलोड राहुल गाँधी का भाषण वाला ये वीडियो लगभग 37 मिनट का है। जिसमें भाषण में राहुल को 35 मिनट 18 सेकंड से यह कहते सुना जा सकता है कि रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुम्भकरण। वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह और अडानी । फिर चंद सेकंड के लिए राहुल गाँधी चुप हो जाते हैं। इसके थोड़े सेकंड बाद वो यहीं कहते हैं कि रावण की लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था बल्कि उसके अहंकार ने जलाया था। 35 मिनट 43 सेकंड पर ये वाक्य कहते हुए सुना जा सकता है। जिससे  ये समझ आता है कि इसी लाइन को अधूरा कट कर वायरल किया गया।

राहुल गाँधी ये सब मणिपुर हिंसा को लेकर कह रहे थे। और इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये तमाम बातें कहीं थीं।

वायरल वीडियो की खोज के दौरान यहीं वीडियो हमें राहुल गाँधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी दिखा । जिसे बुधवार की तारीख़ में भाजपा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है। इसमें भी वायरल वीडियो का अंश है। जिसमें राहुल को यहीं वाक्य 30 मिनट 21 सेकंड के बाद कहते सुना जा सकता है।

हमारे द्वारा वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच की तुलना की गयी है। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गाँधी के भाषण से वीडियो क्लिप को कट कर अधूरा व गलत सन्दर्भ के साथ साझा किया गया है। 

निष्कर्ष

तथ्यों की जांच के पश्चात ये पता चलता है कि राहुल गांधी के भाषण में लंका दहन से जुड़े लाइनों का अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल किया गया है।

Title:राहुल गाँधी के रामायण को लेकर दिए गए बयान को क्लिप कर भ्रामक संदर्भ से फैलाया जा रहा है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

11 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

11 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago