International

अमेरिकी टैलेंट शो में भारतीय देशभक्ति गाने पर परफॉर्म का यह वीडियो एडिटेड है।

गणतंत्र दिवस के आते ही सोशल मीडिया पर अक्सर देशभक्ति के गाने को वायरल किया जाता हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल किया जा रहा है , जिसमें आमेरिकी टैलेंट शो में कुछ विदेशी डांसर को भारत के देश भक्ति गाना जय हो इंडिया गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका टैलेंट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर डांस आपके रोंगटे खड़े कर देगा। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है –अमेरिका में एक टेलेन्ट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर दिल को धड़का देने वाला अति सुंदर नृत्य ,रोंगटे खड़े हो जायेंगे

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें ‘टॉप टैलेंट किड्स’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला।

 चैनल में वायरल वीडियो को 0.36 सेकंड पर देखा जा सकता है। यहां पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यूट्यूब में पोष्ट किया गया वीडियो का ऑडियो और वायरल वीडियो का ऑडियो अलग है। वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘जुरकोरा एरियल डांस ग्रुप गोल्डन बजर अमेरिकाज गॉट टैलेंट 2018।

कैप्शन के मुताबिक वीडियो में एक्रोबैटिक शो ग्रुप जुरकरोह का दुसरा सबसे अधिक वायरल ऑडिशन दिखाया गया है। 

 यहां से क्लू लेने के बाद हमने ‘जुरकोरा’ के बारे में सर्च किया। सर्च में अमेरिका गॉट टैलेंट फेसबुक अकाउंट मिला। जिसमें पूरा वीडियो मौजूद था। फेसबुक में अपलोड वीडियो में भी भारत देशभक्ति गाने पर नहीं डांस कर रहे है। 

एक्रोबैटिक समूह ज़ुरकोराह की स्थापना 2009 में ब्राज़ीलियाई पीटरसन दा क्रूज़ होरा द्वारा की गई थी।

वायरल वीडियो और हमें मिली वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिससे साफ होता है कि वीडियो एडिट किया गया है।

फिर हमने वायरल वीडियो में बज रहे गाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला  कि गाना जय हो इंडिया का है, जिसे विक्की पारेख ने गाया है।

इस गाने के ऑडियो को अमेरिका गॉट टैलेंट डांस वीडियो में इस्तमाल कर एडिट कर गलत दावे के साथ सेयर किया गया है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो अमेरिकी टैलेंट शो का है। इस डांस वीडिय़ो में ‘जय हो इंडिया का गाना एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Title:अमेरिकी टैलेंट शो में भारतीय देशभक्ति गाने पर परफॉर्म का यह वीडियो एडिटेड है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

24 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago