Political

हेमा मालिनी का 10 साल पुराना वीडियो हालिया नामांकन प्रक्रिया से जोड़ भ्रामक दावों के साथ वायरल ……

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट से तीसरी बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने 4 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी अपना नामांकन दाखिल करने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं। लेकिन उन्होंने बाद में छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो के जरिए यूजर्स बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी हेलीकाप्टर से नामांकन करने पहुंची हैं! यह चुनाव के खर्च में जुड़ेगा या नहीं। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने अलग अलग की-वर्ड्स सर्च किए। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर आज तक (आर्काइव) की न्यूज वेबसाइट पर मिली।  खबर के मुताबिक, हेमा मालिनी का यह वीडियो अक्टूबर 2014 का है। 

हेमा मालिनी तब विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के करनाल पहुंची थीं। हेमा मालिनी हेलिकॉप्टर से करनाल में उतरीं। रैली स्थल पर जाने के लिए एक सेडान  कार का इंतजाम किया गया था, लेकिन उन्हें वो कार छोटी लगी।

 उन्होंने छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया और बड़ी गाड़ी की मांग की। उन्होंने कहा, ‘जीप वीप नहीं है क्या? इसमें मुझे नहीं जाना है।

वायरल वीडियो यूट्यूब पर 11 अक्टूबर 2014 को अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का हाल ही से कोई संबंध नहीं है। 

2014 में वीडियो सामने आने के बाद जब उनकी खूब आलोचना हुई तो इस संबंध में हेमा मालिनी ने 17 अक्टूबर 2014 को ट्वीट कर वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण दिया था। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बड़ी कार की मांग क्यों कर रही थीं। उन्होंने लिखा है,  बड़ी कार की मांग इसलिए रखी थी ताकि उन्हें जनता के साथ संवाद करने का मौका मिले।इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा कारणों का भी हवाला दिया था। 

निम्न में ट्विटस पढ़े। 

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

आर्काइव

इसके अलावा वायरल वीडियो को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। जिससे ये साफ होता कि सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी के लगभग 10 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से किया नामांकन– 

भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा लोकसभा क्षेत्र से 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया। हेमा मालिनी को बीजेपी ने मथुरा से लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। साल 2014 और 2019 में हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी के लगभग 10 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो का हालिया नामांकन प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है। 

Title:हेमा मालिनी का 10 साल पुराना वीडियो हालिया नामांकन प्रक्रिया से जोड़ भ्रामक दावों के साथ वायरल ……

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago