Political

अक्षय कुमार के  वायरल वीडियो का सलमान और लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई संबंध, वीडियो 2017 का है…

सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा हैं कि अक्षय कुमार ने सलमान खान के समर्थन में यह वीडियो जारी किया है और लॉरेंस बिश्नोई को धमकाया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अक्षय ने धमाकाया बिश्नोई को! लॉरेंस की चेतावनी के बीच अक्षय कुमार ने सलमान खान का जोरदार समर्थन किया….

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल में सबसे पहले हमने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के वायरल वीडियो को  अलग अलग कीवर्ड के साथ ढूंढने की कोशिश की। जिसके परिणाम में हमें अक्षय कुमार के ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 5 जनवरी, 2017 को अपलोड किया गया था।

इससे साफ है कि अक्षय कुमार का यह वीडियो काफी पुराना है। 

वीडियो के शिर्षक में लिखा गया है “बेंगलुरु की घटना को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि हम इंसान  से जानवर, बल्कि दैत्य बनते जा रहे हैं। क्योंकि जानवर भी इससे बेहतर होते हैं। शर्मनाक!”   

अक्षय कुमार का यह वीडियो फेसबुक पर भी मौजूद है, जिसे 5 जनवरी, 2017 को अपलोड किया गया था।

अक्षय कुमार के इस रिएक्शन की खबर कई मीडिया रिपोर्ट में भी प्रकाशित है। जिसे यहां,यहां और यहां पर देख सकते हैं। 

अक्षय कुमार के रिएक्शन की वजह-

दरअसल 2017 के नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर महिलाओं के साथ गलत हरकत हुई थी। जिसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं और साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए महिलाओं के परिधान को दोषी ठहरा दिया था । उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद कई नेता और अभिनेताओं ने इसको लेकर अपनी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।

वहीं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर इस घटना को “वास्तव में शर्मनाक” बताया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि अक्षय कुमार का वायरल वीडियो साल 2017 का है। अक्षय ने यह वीडियो सलमान खान के समर्थन में जारी नहीं किया है, बल्कि यह वीडियो न्यू ईयर के मौके पर बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ को लेकर जारी किया था। वीडियो का हाल-फ़िलहाल से कोई संबंध नहीं है।

Title:अक्षय कुमार के वायरल वीडियो का सलमान और लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई संबंध, वीडियो 2017 का है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

7 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

7 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago