
बागेश्वर बाबा और बागेश्वर धाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा ट्रेंड हो रहे हैं। इसी क्रम में इंटरनेट पर बागेश्वर धाम से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भगवा चोला में दिख रहे हैं और ये दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
वायरल वीडिय़ो के साथ यूजर ने लिखा है- अक्षय कुमार पहुंचे बागेश्वर धाम।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल में रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 9 सितंबर 2023 को वायरल वीडियो से जुड़ी खबर प्रकाशित की गई थी।
खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, क्रिकेटर शिखर धवन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भस्मारती में हिस्सा लिया। महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार के साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका भी थे।

हमें TV9 Hindi वेबसाइट पर भी अक्षय कुमार की वहीं तस्वीरें मिली जो वायरल वीडियो में दिख रही हैं।
वेबस्टोरी में लिखा है- बर्थडे पर महाकाल के दरबार में अक्षय का ‘भगवा अवतार’, शिखर धवन ने भी की पूजा इस खबर में आगे लिखा है, उज्जैन में अक्षय कुमार। बर्थडे पर अभिनेता अक्षय कुमार आज सुबह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने परिवार सहित उज्जैन पहुंचे।

इसके बाद हमने अक्षय कुमार के महाकाल दर्शन से जुड़ा वीडियो ढूंढा । हमें एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो भी मिला। ये वीडियो भी 9 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। जिसकी हेडलाइन है- “अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल”।
स्पष्टीकरण के लिए हमें बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में किया गया दावा फेक है। अक्षय कुमार बागेश्वर धाम दर्शन के लिए नहीं आए हैं।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, अक्षय कुमार का जो वीडियो बागेश्वर धाम का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह असल में उज्जैन के महाकाल मंदिर का है। जब अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर महाकाल दर्शन के लिए गए थे।

Title:बागेश्वर धाम नहीं गए थे अक्षय कुमार, दावा फर्जी है…..
Written By: Saritadevi SamalResult: False
