Missing Context

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नहीं पहुंचे हैं महाकुंभ, आबू धाबी का है वायरल वीडियो…

वायरल वीडियो अप्रैल 2024 का है जब दोनों ही अभिनेताओं ने आबू धाबी स्थित बाप्स मंदिर में प्रार्थना के लिए पहुंचे थें , इसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।

13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के बाद महाकुंभ का समापन हो जायेगा। हर कोई पुण्य लाभ कमाने के लिए संगम में डुबकी लगा रहा है। अब तक तमाम आध्यात्मिक गुरु, देशी-विदेशी उद्योगपति, राजनेता समेत तमाम बॉलीवुड सितारे संगम में स्नान कर चुके हैं। सभी ने महाकुंभ संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाकर अपनी धार्मिक आस्था को श्रद्धाभाव से व्यक्त किया है। इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों ही अभिनेता किसी मंदिर में जा कर हाथ जोड़ते हुए दर्शन करते दिख रहे हैं। यूज़र्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि दोनों ही अभिनेता महाकुंभ में पहुंचे हैं। वहीं पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसे इस प्रकार से लिखा गया है ….

महाकुंभ में दो बेड़े सितारों का आगमन हुआ

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

इसी दावे के साथ हमें यह वायरल वीडियो थ्रेड लिंक पर भी प्राप्त हुआ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स को टाइप करने से की। ऐसा करने से हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनसे पता चला कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है बल्कि अप्रैल 2024 का वीडियो है। वीडियो अबू धाबी का है जहां पर बड़े मियां छोटे मियां की फिल्म रिलीज से पहले,अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अबू धाबी पहुंच कर बाप्स मंदिर के दर्शन किए थें।

इस बात की जानकारी हमें न्यूज़ 18 के हवाले से प्रकाशित खबर में मिलती है जो 9 अप्रैल 2024 का है। बताया गया है कि फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अबू धाबी पहुंचें थें। फिल्‍म की रिलीज से पहले दोनों ही कलाकारों ने अबू धाबी में बने अपनी तरह के पहले बाप्स मंदिर में प्रार्थना की थी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बना यह पहला हिंदू मंदिर है जहां दोनों ही अभिनेता गए थें। खबर में लिखा है कि अक्षय को सफेद कुर्ता और ब्लैक ट्राउजर पहने देखा जा सकता है। वहीं, टाइगर ने हरे रंग का कुर्ता और हल्के पीले रंग की पैंट पहनी हुई है। दोनों हाथ जोड़ते और मंदिर के पुजारी के पैर छूते नजर आ रहे हैं। एक्टर पुजारी के साथ बातचीत कर रहे हैं और मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं। अक्षय और टाइगर को मंदिर के अंदर आरती करते हुए भी देखा जा सकता है। यहां पर रिपोर्ट के साथ वायरल वीडियो से मिलती हुई एक तस्वीर को शेयर किया हुआ देखा जा सकता है।

थोड़ा और सर्च करने से हमें वायरल वीडियो का पूरा वर्जन अभिनेता अक्षय कुमार के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया हुआ मिला। यहां पर वीडियो को 9 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा है कि “अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर जाने का अवसर मिला, यह एक दिव्य अनुभव था।”  अक्षय ने नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और उगादि की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं। साथ ही उन्होंने कहा था , ‘ये शुभ अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, समृद्धि और नई शुरुआत लाए।‘ इससे काफी हद तक यह साबित होता है कि  वायरल वीडियो महाकुंभ 2025 का नहीं है।

हमारी पड़ताल के दौरान हमें अन्य मीडिया आउटलेट के हवाले से यहीं खबर प्राप्त हुई कि जिस वायरल को अक्षय और टाइगर श्रॉफ के हाल में महाकुंभ का बता कर साझा किया जा रहा है वो वास्तव में आबू धाबी का ही है। वीडियो पिछले साल अप्रैल 2024 का है जब दोनों ही अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले,बाप्स मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थें। रिपोर्ट को यहां, यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। अक्षय और टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो हाल में महाकुंभ का नहीं बल्कि अप्रैल 2024 का वीडियो है। वीडियो आबू धाबी का है जब दोनों ही अभिनेता अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज से पहले,हिन्दू मंदिर बाप्स मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थें। उसी वीडियो को महाकुंभ से जोड़ कर भ्रम फैलाया जा रहा है। 

Title:अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नहीं पहुंचे हैं महाकुंभ, आबू धाबी का है वायरल वीडियो…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

17 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

17 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago