बिहार  चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा  की तारीफ नहीं की थी, वायरल क्लिप एडिटेड….

False Political

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनको यह कहते हुए दिखाया गया है कि बिहार की जनता में एक विशेष उत्साह भाजपा के लिए दिखाई दे रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंच पर अखिलेश ने भाजपा की तारीफ की है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अखिलेश को मालूम है कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने वाली है! त भी तो RJD के मंच पर भी बीजेपी की तारीफ़ों के पुल बाँध रहे हैं #highlight

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें  5 नवंबर 2025 को समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर वायरल क्लिप का बड़ा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला।

 इसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे हैं, “मैं कह सकता हूं कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है। मैं जब से चुनाव में घूम रहा हूं। चुनाव में बिहार में मैं देख रहा हूं, जनता के बीच में एक विशेष उत्साह और लगाव तेजस्वी के लिए दिखाई दे रहा है। इतना समर्थन और हर वर्ग के लोग दे रहे हैं, जिसकी कभी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी कल्पना नहीं की होगी।“

जांच में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।बिहार के नवादा विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा में समाजवार्टी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की थी। उस सभा की क्लिप में से तेजस्वी का नाम हटाकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अखिलेश यादव का वायरल हो रहा यह वीडियो झूठा और एडिटेड है। उन्होंने बिहार की नवादा सीट पर चुनावी जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव की प्रशंसा की थी न की भारतीय जनता पार्टी की। उस सभा की क्लिप में से तेजस्वी का नाम हटाकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ को जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:बिहार चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा की तारीफ नहीं की थी, वायरल क्लिप एडिटेड….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply