समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘योगी’ सरकार की नहीं, बल्कि ‘योग्य’ सरकार की जरूरत है।

सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से सम्बंधित भ्रामक दावे फैलाये जा रहे है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में ‘योगी’ सरकार ही बनेगी। इस वीडियो के ऊपर अंग्रेजी भाषा में “योगी सरकार ही बनेगी” लिखा हुआ है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “अब और क्या चाहिए। जब खूद अखिलेश यादव जी कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को खूशहाली के रास्ते पर ले जाना है तो योगी सरकार बनेगी।”
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
वीडियो को ध्यान से देखने पर कोने में ‘HEADLINES इंडिया’ का लोगो नजर आता है। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए हमने इस चैनल को फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर ढूंढा। इस पेज में २ जनवरी २०२२ को अखिलेश यादव की जनसभा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि “इधर मोदी मेरठ पहुंचे उधर अखिलेश ने योगी-मोदी पर ये क्या बोल डाला”।
यह वीडियो ६ मिनट १९ सेकंड का है । यह वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है । इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर ५५ सेकंड में हम अखिलेश यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘…..अगर उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना है तो ‘योग्य’ सरकार बनेगी, तभी जाकर उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।’।
अखिलेश यादव ने पहले कई भाषणों और इंटरव्यू में ‘योग्य सरकार’ का उल्लेख किया है। उन्होंने १४ दिसंबर २०२१ को इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में और पिछले साल दिए गए भाषणों में इसी शब्द का इस्तेमाल किया है।
इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में भी हम अखिलेश यादव को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुन सकते है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में “योग्य” सरकार चाहिए ना कि “योगी” सरकार।
आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता नासेर सलीम से संपर्क किया। जिन्होंने हमें बताया की सोशल मीडिया पर वीडियो को एक भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
वीडियो में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में ‘योग्य’ सरकार बनाने की बात कर रहे है। इस बात का उल्लेख उन्होंने पहले भी कई भाषणों में किया है । इस योग्य सरकार बनाने वाली बात को योगी सरकार के शब्द का इस्तेमाल करते हुए फैलाया जा रहा है ।
पड़ताल से यह बात स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए राज्य में ‘योग्य’ सरकार के बनने की बात की थी।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गए दावे को भ्रामक एवं गलत पाया है । अखिलेश यादव ने जनसभा में योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश में “योग्य” सरकार बनाने की बात कही थी, ना कि योगी सरकार बनने की।

Title:अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में “योगी” सरकार बनेगी ऐसा नहीं कहा
Fact Check By: Aavya RayResult: Misleading
