सोशल मंचों पर अकसर राजनेताओं के नाम से गलत व भ्रामक ट्वीट वायरल होते रहते है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई दावों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिकता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। ऐसा ही एक ट्वीट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से वायरल हो रहा है, उस ट्वीट में लिखा है,
“अगर वो तालिबान का समर्थन कर सकते हैं तो हम इजरायल का समर्थन क्यों नहीं कर सकते।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही ट्वीट की तस्वीर में दिख रहा ट्वीट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने नहीं किया है। यह ट्वीट एक फैन अकाउंट से किया गया है, अजीत डोभाल का स्वयं उनके नाम से कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है ।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे ट्वीट को ध्यान में रखते हुये गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि कर सके कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
इसके बाद हमने वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखा, तस्वीर में दिख रहा ट्वीटर आई.डी @AjitDoval_Ind लिखा हुआ दिखा। इसके बाद हमने ट्वीटर पर कीवर्ड सर्च कर इस आई.डी के हैंडल को खोजने की कोशिश की तो हमें इसी आई.डी से एक ट्वीटर हैंडल मिला। हमने उस ट्वीटर हैंडल को खंगाला तो हमें वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा ट्वीट इस हैंडल द्वारा इस वर्ष 25 अगस्त को किया हुआ मिला।
इसके बाद हमने इस ट्वीटर हैंडल के बायो को ध्यान से देखा, परिणाम में हमें वहाँ फैन अकाउंट लिखा हुआ दिखा व इससे हम समझ गये कि ये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल नहीं है।
इसके बाद हमने ट्वीटर पर अजीत डोभाल के आधिकारिक अकाउंट ढूंढने के लिए कीवर्ड सर्च किया, परंतु हमें अजीत डोभाल का कोई भी वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल नहीं मिला।
तदनंतर फैक्ट क्रेसेंडो ने पी.आई.बी के फैक्ट चेक यूनिट के उप निदेशक सौरभ सिंह से संपर्क किया व उनसे जानने की कोशिश की कि भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल का कोई पर्सनल ट्वीटर हैंडल है क्या, तो उन्होंने हमें बताया कि, “राष्ट्रीय सलाहाकार अजीत डोभाल का कोई पर्सनल व वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल नहीं है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने नहीं किया है। यह ट्वीट एक फैन अकाउंट से किया गया है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
२. पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई ने नाम से फिरसे बना फर्जी अकाउंट जिससे सांप्रदायिक ट्वीट किये गये|
Title:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम से फर्जी विवादित ट्वीट हुआ वायरल।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…