False

फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यह वीडियो हमारी व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (9049053770) पर शेयर किया।

हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना शुरु नहीं की गई है। वायरल दावा झूठा है।

यह वीडियो असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदत से एडिट करके बनाया गया है। इसमें अलग-अलग वीडियो और नकली आवाज (AI Voice) को जोड़कर ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है जैसे प्रधानमंत्री मोदी और शुभंकर मिश्रा इस योजना की जानकारी दे रहे हों। 

क्या है दावा?

वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी का एक क्लिप दिखाया जाता है, जिसमें वह कहते हैं, “अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।”

इसके बाद शुभांकर मिश्रा कहते हैं, “आप लोग यह सोच रहे हैं कि मोदी जी कहां आवेदन करने की बात कर रहे हैं। तो मैं बता दूँ कि सरकार राशन कार्ड धारकों को फ्री में 2000 रुपये देने जा रही है और इसके लिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।”

इसके बाद वह बताते हैं कि LoanPur वेबसाइट पर जाकर कैसे आवेदन फॉर्म भरें।

वीडियो के अंत में दावा किया गया है कि “…[फॉर्म भरने के बाद] दो मिनट में पैसे मिल जाएंगे”

फैक्ट-चेक

जब हमने पीएम मोदी के क्लिप की रिवर्स इमेज सर्च से जांच की, तो असल वीडियो 24 फरवरी 2019 का मिला। यह वीडियो उस समय का है जब प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत की थी।

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपये के तीन किश्तों में 6000 रुपये की सहायता दी जाती है। 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि जिन किसानों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। भाषण में 31:43 से आगे आप यह बयान सुन सकते हैं।

फेसबुक

उन्होंने कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि [योजना] को भी फुलप्रूफ बनाया गया है, ताकि आप किसान भाइयों-बहनों का अधिकार कोई छीन न सके। इस योजना में किसी भी प्रकार के बिचौलियों के लिए कोई स्थान नहीं है। अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। उसका पंजीकरण नंबर आपके लिए काफी होगा।”

वायरल वीडियो में इसी बयान को काटकर और संदर्भ से बाहर इस्तेमाल किया गया है। इसमें पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों के लिए 2000 रुपये की योजना की बात नहीं कर रहे थे।

शुभंकर मिश्रा की AI आवाज

हमने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की, लेकिन ऐसा कोई वीडियो वहां नहीं मिला।।

हालांकि, वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में शुभंकर की आवाज़ और उनके होठों की हरकत आपस में मेल नहीं खाती। । 

इतना ही नहीं, वीडियो में कुछ पल के लिए ElevenLabs की वेबसाइट भी दिखती है। ElevenLabs एक AI वेबसाइट है जो टेक्स्ट को असली इंसान जैसी आवाज में बदल देती है। 

इस वेबसाइट पर एक टूल (AI Speech Detector) भी है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि कोई आवाज ElevenLabs की मदद से बनाई गई है या नहीं। इसी की पुष्टि करने के लिए हमने वायरल क्लिप से शुभांकर मिश्रा की आवाज को इस टूल पर चेक किया। नतीजे में यह दिखा कि ये आवाज AI से बनाई जाने की बहुत ज़्यादा संभावना (98%) है। 

इससे साफ है कि वायरल वीडियो में शुभंकर की असली आवाज नहीं है। इस नकली आवाज का इस्तेमाल करके लोगों को यह भ्रमित किया जा रहा है कि शुभंकर राशन कार्ड धारकों के लिए 2000 रुपये की योजना की बात कर रहा हैं।

हमने इस मामले पर शुभांकर मिश्रा से संपर्क किया है। उनकी ओर से प्रतिक्रिया मिलने पर यहां तुरंत अपडेट किया जाएगा।

LoanPur वेबसाईट का सच

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि “हर महीने 2000 रुपये” वाली कथित योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को LoanPur नाम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। 

जब हमने इस वेबसाइट की जांच की, तो पता चला कि यह साइट केवल पर्सनल और बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी देती है। इसका किसी भी सरकारी योजना या सरकारी विभाग से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है।

वीडियो में लोगों को एक आर्टिकल खोलने के लिए कहा जाता है, जिसका शीर्षक है — “Instant Personal Loan Apply Now: 5 Best Instant Loan Offering Apps”। यहां हमें सतर्क होना चाहिए कि अगर यह योजना वाकई सरकार की होती, तो लोन से जुड़ा आर्टिकल क्यों खोलने के लिए कहा जा रहा है? इस आर्टिकल में कहीं भी राशन कार्ड धारकों के लिए किसी सरकारी सहायता योजना का ज़िक्र नहीं है।

लिंक | अर्काइव्ह

और भी अजीब बात यह है कि आर्टिकल के थंबनेल पर लिखा है — “बैंक में खाता है तो मिलेंगे 5000 रुपये”। लेकिन वीडियो में तो 2000 रुपये की बात हो रही है।

वीडियो में आगे आर्टिकल के नीचे दिए गए एक फॉर्म को भरने को कहा जाता है। जांच में पाया गया कि इस फॉर्म का नाम है “Instant Loan Offer”। इसमें आपका नाम, फोनपे मोबाइल नंबर और लोन की रकम भरने के लिए कहा जाता है। अगर यह फॉर्म सच में किसी सरकारी योजना से जुड़ा होता, तो आपसे लोन की रकम चुनने के लिए क्यों कहा जाता?

इतना ही नहीं, फॉर्म भरने के बाद आपको किसी सरकारी पोर्टल पर नहीं, बल्कि उसी लोन पेज पर भेज दिया जाता है। यह साफ दिखाता है कि इस वेबसाइट का असली मकसद आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करना है, न कि किसी सरकारी योजना में आपका नाम दर्ज करना।

वीडियो में कई गड़बड़ियां

वीडियो में कई और गड़बड़ियां भी हैं। एक जगह पर स्क्रीन पर 4000 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज दिखाया जाता है, लेकिन ऑडियो में लगातार 2000 रुपये की बात की जा रही है। और सबसे हैरानी की बात यह है कि आखिर में एक मैसेज दिखता है जिसमें 5000 रुपये डेबिट होने का लिखा है, यानी पैसा निकला है, जमा नहीं हुआ। इतने सारे विरोधाभास साफ सबूत हैं कि यह वीडियो फर्जी है और इसे जानबूझकर गुमराह करने के लिए तैयार किया गया है।

निष्कर्ष

सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये देने की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। इसमें पीएम मोदी के अधूरे और असंबंधित बयान को इस्तेमाल किया गया, शुभंकर मिश्रा की एआई से बनाई नकली आवाज़ डाली गई है और LoanPur जैसी वेबसाइट का नाम लेकर लोगों को लोन के फॉर्म भरने के लिए गुमराह किया जा रहा है।

असल में यह इस वीडियो को उद्देश्य लोगों को लालच देकर उनकी निजी जानकारी लेकर लोन ऑफर बेचने का है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो बिना जांचे उस पर भरोसा न करें, किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी कभी साझा न करें।

Title:फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

Fact Check By: Mayur Deokar

Result: False

Recent Posts

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

14 hours ago

अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…

2 days ago

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

4 days ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

5 days ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

5 days ago