Altered

पुतिन के बौद्ध धर्म अपनाने की AI से बनी तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

वायरल हो रही तस्वीर को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है। ये तस्वीर असली नहीं है।

सोशल मीडिया पर दो तस्वीर वायरल हो रहे है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बौद्ध भिक्षु के वेश में दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुतिन ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। 

तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि “पुतिन एक बौद्ध धर्म के संत बन चुके है।”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है की…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें ये तस्वीर एक फेसबुक पोस्ट पर 18 मार्च 2023 को अपलोड किया गया मिला । यह पोस्ट ‘AI CREATIVES THAILAND’ नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर मिला था। पोस्ट में चार तस्वीरें देख सकते है जिनमें पुतिन की दो वायरल तस्वीरें और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन की दो तस्वीरों में देख सकते है, जहां दोनों बौद्ध भिक्षुओं के रूप में तैयार है। 

पोस्ट के कैप्शन में स्पष्ट किया गया है की ये तस्वीरें वास्तविक नहीं हैं और एआई टूल, मिडजर्नी द्वारा बनाई गई हैं। टोंगसुके सुवानाकिट नाम के व्यक्ति के फसबूक प्रोफाइल के अनुसार वे एक डिजिटल क्रिएटर है।

फेसबुक पोस्ट 

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने टोंगसुके सुवानाकिट से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया की वायरल तस्वीर उन्होंने मिडजर्नी नामक एक एआई टूल से बनाया है। इस तस्वीर के साथ वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

मिडजर्नी एआई टूल क्या है?

मिडजर्नी एक एआई-संचालित उपकरण है जो सरल पाठ संकेतों के साथ हाइपर रीयलिस्टिक तस्वीर उत्पन्न कर सकता है। हमने समान कमांड का उपयोग करके पुतिन की एक अलग तस्वीर बनाने के लिए टूल का उपयोग किया – हमारे द्वारा इस्तेमाल किया गया कमांड ये था “व्लादिमीर पुतिन भिक्षु के रूप में ध्यान करते हुए।” 

आगे हमने पुतिन के बौद्ध धर्म अपनाने से सम्बंधित ख़बरों को ढूँढा जिसके परिणाम से हमें कोई पुख्ता खबर नहीं मिली । अगर ये खबर वास्तव में सही होती तो इसके बारे में इंटरनेशनल मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया होता।

निष्कर्ष-तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल हो रही तस्वीर को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया गया है। वायरल तस्वीर का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

Title:पुतिन के बौद्ध धर्म अपनाने की AI से बनी तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

2 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

2 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

2 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

2 days ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

3 days ago