False

AI क्रिएटेड है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अयोध्या मेट्रो स्टेशन की तस्वीर…..

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आ गई है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें एक मेट्रो स्टेशन के अंदर का नज़ारा दिखाई दे रहा है। दावा है कि यह अयोध्या के मेट्रो स्टेशन की तस्वीर है।

वायरल तस्वीरों के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या का रेलवे स्टेशन हुआ राममय अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय, अप्रतिम। ये तो अयोध्या का रेलवे स्टेशन है सोचो नगरी कैसी होगी। अयोध्या नगरी के बारे में सोच कर ही मन में उत्सुकता और हिंदू होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में अयोध्या मेट्रो के नाम पर वायरल हो रही तस्वीरों को ध्यान से देखा , तो साफ समझ आता है कि इसे किसी सॉफ्टवेयर से बनाया गया है। तस्वीर में कथित मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों में से कुछ लोगों के हाथ नज़र नहीं आ रहे हैं तो कुछ के सिर नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा तस्वीर में नज़र आ रही मेट्रो की लाइन भी गड़बड़ है। 

वहीं उपर दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीवार पर लगी मूर्ति की पेंटिंग में से एक पैर गायब है। कई बॉर्डर और लाइन एक सीध में न होकर गड़बड़ हैं। वहीं एस्केलेटर एक प्वाइंट पर जाकर एकत्रित होता नज़र आ रहा है।

इस वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Madhya Pradesh Index के द्वारा 27 अक्टूबर को पोस्ट की गई ऐसी ही तस्वीरें मिली। 

साथ ही पोस्ट के नीचे बताया भी गया कि ये असल नहीं बल्कि AI की तस्वीर है। इसके साथ ही हमे कमेंट बॉक्स में मोहित नाम के यूजर का रिप्लाई मिला। इस यूजर ने दावा किया है कि AI वाली इमेज उसी ने बनाई है। जब हमने मोहित की प्रोफाइल चेक की तो पता लगा कि उसने 22 अक्टूबर को ये तस्वीरें पोस्ट की थी।

आगे हमने अन्य़ वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया जहां पर हमें The Madhya Pradesh Index के ट्विटर अकाउंट में वायरल तस्वीरें मिली। जिससे पता चलता है कि वायरल तस्वीरें एआई द्वारा निर्मित हैं।

यूजर ने लिखा है,” @Amarrrrz नाम के शख्स ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की कुछ अद्भुत एआई छवियां बनाई हैं और यह व्यावहारिक भी है लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि स्टेशन की इमारत पहले ही पूरी हो चुकी है”।

अमर्रर्ज़ ने भी अपनी ट्विटर अकाउंट में वायरल तस्वीरों को 26 अक्टूबर को पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन को लेकर ऐसी आशा है का कैप्शन लिखा है। 

जांच में आगे हमने गूगल पर अयोध्या के मेट्रो स्टेशन के बारे में सर्च किया। हालांकि, हमें यहां इसकी कोई असल तस्वीर नहीं मिली। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। साथ ही सरकार की योजना कोच्चि की तर्ज पर वाराणसी में मेट्रो सेवा को शुरू करने की है। अयोध्या में मेट्रो नेटवर्क शुरू करने की अभी तक कोई योजना सामने नहीं आई है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अयोध्या मेट्रो के नाम पर शेयर की गई तस्वीर AI से बनाई गई है। जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Title:AI क्रिएटेड है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अयोध्या मेट्रो स्टेशन की तस्वीर…..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

21 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

2 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

2 days ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

2 days ago

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

3 days ago