Political

FactCheck- क्या अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से बदलकर “अडानी एयरपोर्ट” रख दिया गया है?

सोशल मीडिया पर कुछ उपभोगताओं द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ कर दिया गया है | गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस दावे को अपने ट्विटर पर एक होर्डिंग की फोटो शेयर कर किया है, जिस पर अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में लिखा है, ‘अहमदाबाद में आपका स्वागत है’ | इसके अलावा होर्डिंग के दोनों किनारों पर अंग्रेजी में ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ भी लिखा हुआ है|

इस फोटो के साथ अमित चावड़ा ने लिखा है, “सरदार विरोधी, अदानी प्रेमी भाजपा, सरदार पटेल के नाम पे सिर्फ अपने राजकाज को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अदानी एयरपोर्ट कर दिया। #बेशर्म_भाजपा”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ नही किया गया है |

जाँच की शुरुवात हमने इस पोस्ट से संबंधित कीवर्ड को गूगल पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार पिछले साल अडानी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाकर ५० वर्षों की अवधि के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे सहित देश के कुछ और हवाई अड्डों के संचालन का ठेका हासिल किया था | एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर के बारें में ७ नवंबर २०२० को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ६ नवंबर को ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ ने अडानी समूह को अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के संचालन का जिम्मा सौंप दिया | 

आर्काइव लिंक

इस एअरपोर्ट की वर्तमान तस्वीरों को ढूँढने के लिए हमने Whopostedwhat में ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें कुछ इन्स्टाग्राम यूजर मिले जिन्होंने १३ दिसंबर २०२० को इस एअरपोर्ट की तस्वीर को अपलोड किया था जिसमे हमें स्पष्ट तौर पर एअरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट नज़र आ रहा है |

तद्पश्चात हमने ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ और अहमदाबाद के एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अहमदाबाद एअरपोर्ट के नाम के बारें में ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें हवाई अड्डे का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ ही लिखा मिला | हमें ‘एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि अहमदाबाद के एयरपोर्ट का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ किया जा रहा है |

इस वायरल दावे को PIB अहमदाबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी खंडित किया गया है | ट्वीट में गुजराती भाषा में स्पष्टीकरण दिया गया है, 

हिंदी अनुवाद 

 “ये होर्डिंग के एक ही तरफ की फोटो है जिस पर ‘अहमदाबाद में आपका स्वागत है’ के साथ ‘अडाणी एयरपोर्ट्स’ लिखा है.. इसी बोर्ड के दूसरी तरफ लिखा है ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशन एयरपोर्ट’|” उन्होंने इस होर्डिंग की दोनों तरफ की तस्वीरें शेयर करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया है |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नाम अडानी समूह के नाम पर रखे जाने की बात सरासर गलत है | देश के कुछ अन्य हवाई अड्डों सहित अहमदाबाद के हवाई अड्डे के संचालन का ठेका अडानी समूह को ५० वर्षों के लिए दिया गया है |

Title:क्या अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से बदलकर “अडानी एयरपोर्ट” रख दिया गया है?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

इटली में आई बाढ़ का वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी में बाढ़ के दावे से वायरल…

बाढ़ का यह वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी का नहीं है। यह जुलाई महीने में आई…

1 day ago

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

3 days ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

3 days ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

3 days ago

कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…

3 days ago