सोशल मीडिया पर शिव पार्वती के विवाह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये महाकुंभ का है। इस वीडियो में अघोरी शिव पार्वती की वेशभूषा पहने शादी करते नजर आ रहे हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- टनाटनियों की लीला अपरम्पार है। महाकुंभ में कोई न कोई तो मिल ही जाता है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। वीडियो को 5 अगस्त 2024 को इंस्टाग्राम पर goyalpc77 नामक एक यूजर ने शेयर किया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि वीडियो उज्जैन का है।
वहीं दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट ranjit_offficial_0786 से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को 12 जून 2024 को एक यूजर ने शेयर किया था। जबकि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से किया गया है। ऐसे में साफ है कि यह वीडियो पोस्ट काफी पुराना है, जिसे महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।
महाकुंभ मेला 2025-
महाकुंभ मेला दुनिया में सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम और आस्था का सामूहिक आयोजन है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान करने के लिए आते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला अब अपने पूरे शबाब पर है, भारत और विदेश से आए श्रद्धालु एक ऐसे अनुभव में शामिल होने में डूबे हुए हैं जिसका अनूठा और स्थायी प्रभाव है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो जून 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ महाकुंभ से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। जबकि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है।
Title:महाकुंभ में अघोरी साधु ने नहीं की शादी, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से…
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से स्थगित की गई सिंधु जल संधि को…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ कर फारूक अब्दुल्ला का ऐसा कोई बयान नहीं…
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…