Social

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत के डॉग शेल्टर के नाम पर इराक का वीडियो वायरल….

11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने  दिल्ली  के आवारा कुत्तों को उठाकर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया। इस बीच, एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बंद गेट के अंदर रेगिस्तान जैसे इलाके में बड़ी संख्या में कुत्ते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखे जाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद कुत्तों के लिए बने शेल्टर होम का ये वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हां तो Dogs lovers यहां जाकर खाना खिला आओ जिसे भी जितना खिलाना है और मन करे तो दो चार उठाकर अपने घर में पाल लेना अपने विदेशी नश्ल वाले कुत्तों की जगह। 🤪

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें givemeurvoice नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला। यहां पर वीडियो को 10 मार्च 2025 को अपलोड किया था, यानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से काफी पहले।

वीडियो के कैप्शन के अनुसार  ये वीडियो इराक के इरबिल शहर के बाहर बने कुत्तों के एक शेल्टर का है।

हमें नवंबर 2023  में अपलोड किए गए ऐसे ही वीडियो मिले, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते जगह को देखा जा सकता है। यहां पर दावा किया गया है कि ये इराक का एक डॉग शेल्टर होम है। इससे स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि वीडियो भारत का नहीं, बल्कि इराक का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  Kurdistan 24 नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार  इरबिल शहर के बाहर बने कुत्तों के एक शेल्टर का ये दृश्य है।

अन्य एक  इराकी मीडिया रिपोर में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते तस्वीरें दिखाई दे रही है। दिसंबर 2023 में प्रकाशित  रिपोर्ट के अनुसार, एरबिल के गवर्नर ओमद खोशनाव ने बताया कि लगभग 3,000 आवारा कुत्तों को इकट्ठा करके एक सरकारी शेल्टर में पहुँचाया गया है।यहां पर उनकी देखभाल की जाती है।

स्पष्टिकरण के लिए हमने वायरल वीडियो और इराकी मीडिया रिपोर्ट की तस्वीरों की तुलना की,जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है।

दिल्ली डॉग शेल्टर होम–

दिल्ली में बढ़ते आवार कुत्तों और उनके आतंक के मामले में उच्चतम न्यायालय ने 11 अगस्त को सुनवाई की थी। न्यायालय ने प्रदेश में रेबीज के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों के भीतर सड़क से हटा कर शेल्टर में रखने का आदेश सुनाया। कोर्ट का ये फैसले डॉग प्रेमियों को पसंद नहीं आया उन्होंने इसके खिलाफ 11 और 12 अगस्त को दिल्ली के कई स्थानों पर बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन किया। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, शेल्टर में बंद कुत्तों के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो भारत का नहीं है। असल में वीडियो इराक के इरबिल शहर के बाहर बने कुत्तों के एक शेल्टर का है। 

Title:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत के डॉग शेल्टर के नाम पर इराक का वीडियो वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

BJP के चुनाव चिह्न वाले दुपट्टे को पहन कर प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त की एडिटेड तस्वीर फेक दावे से वायरल…

मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी…

2 hours ago

जमीन और बिजली लाइन को लेकर हुए विवाद के वीडियो को हालिया  “वोट चोरी” से जोड़कर  वायरल….

राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर  एक वीडियो तेजी…

13 hours ago

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भाजपा नेता का बताकर वायरल…

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…

1 day ago

देहरादून में आई बाढ़ का वीडियो को दिल्ली का बताकर  वायरल….

सोशल  मीडिया  पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…

1 day ago

चेन्नई हवाई अड्डे पर आई बाढ़ का पुराना वीडियो मुंबई के नाम पर वायरल…

वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे…

1 day ago