Altered

अफगान क्रिकेट खिलाड़ियों ने नहीं लगाए ‘वंदे मातरम’ के नारे, 2023 का वीडियो एडिट कर वायरल….

टी 20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफइनल में जगह बनाई थी। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाडियों द्वारा ‘वंदे मातरम’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा हैं कि मौजूदा टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में जाने के बाद ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड से किया बाहर। और वंदे मातरम् का नारा लगाया ।

फेसबुकृ । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी के एक्स अकाउंट पर (आर्काइव) मिला। यह वीडियो 23 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो  हाल ही का नहीं है। 

वीडियो के साथ कैप्शन में मोहम्मद नबी ने लिखा है,  हमारी टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबले में जीत हासिल की और लंबे समय से प्रतीक्षित जीत के सूखे को ख़त्म किया…”

जांच में हमें Sport Speacks नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो मिला। वीडियो को 24 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो में पीछे दिख रहे बैनर में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड  कप लिखा हुआ है।

वीडियो में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी पहले “हे हे कह रहे हैं, और फिर “अल्लाह-हू-अकबर” के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं।  वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गुलबदीन नैब “नारा-ए-तकबीर” कहते हैं, जिस पर सभी खिलाड़ी “अल्लाह-हू-अकबर” कहकर जवाब देते हैं।  

इस वीडियो में कहीं भी अफ़ग़ान खिलाड़ी “वन्दे मातरम्” नारा लगाते हुए सुनाई नहीं देते है। साफ़ है कि वायरल वीडियो में इसे अलग से जोड़ा गया है। वाय़रल वीडियो और हमें मिले वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिससे ये साफ़ है कि वायरल वीडियो में “वन्दे मातरम्” नारा अलग से जोड़ा गया है।

इसके अलावा, वीडियो में खिलाड़ियों के पीछे ‘आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप’ लिखा हुआ देखा जा सकता है, जिसका आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 के बीच भारत में किया गया था। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद “अल्लाह-हू-अकबर” के नारे लगाते हुए जश्न मनाते अफगान खिलाड़ियों का एक वीडियो एडिट कर उसमें “वन्दे मातरम्” का नारा अलग से जोड़ा गया है और इसे मौजूदा टी20 विश्व कप का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Title:अफगान क्रिकेट खिलाड़ियों ने नहीं लगाए ‘वंदे मातरम’ के नारे, 2023 का वीडियो एडिट कर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Altered

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago