Political

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ नहीं किया है प्रचार, वीडियो एडिटेड है…

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो भाजपा के खिलाफ प्रचार करते नजर आ रहे हैं। 32 सेकेंड के इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी लोगों को भाजपा के लिए वोट देने से मना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी लोगों को भाजपा के लिए वोट न  देने की बात कह रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वीडियो हमें  ‘डिजिटल इंडिया‘ के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 2 अक्टूबर को शेयर किया गया है। चैनल पर अपलोड वीडियो वायरल वीडियो जैसा ही है।  इसमें पंकज त्रिपाठी यूपीआई फ्रॉड से जागरूक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कहीं भी वह बीजेपी को लेकर कोई चर्चा नहीं कर रहे। 

जांच के दौरान हमें भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को किया गया फेसबुक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पंकज त्रिपाठी का वीडियो हमें UPI के लोगो के साथ नजर आया। 

35 सेकेंड के इस वीडियो में वे कहते नजर आते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं। ये मैसेज देखिए… कहते हैं लॉटरी लगी है , लिंक क्लिक करके UPI पिन डालो पैसा मिलेगा। अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हमने UPI पिन डाला, उधर पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं। याद रहे, UPI कहता है अगर कोई लालच दें, तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं।”

पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो में दिख रहे फ़ोन स्क्रीन का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वीडियो एडिटेड है। वायरल वीडियो में फ़ोन स्क्रीन पर ‘वोट फ़ॉर बीजेपी’ इमेज एडिट करके लगाई गई है, जबकि वास्तविक क्लिप में लॉटरी संदेश दिखाई देता है।

इसी तरह, ऑडियो में भी एडिट करके ‘UPI पिन ‘की जगह ‘भाजपा’ शब्द जोड़कर पंकज त्रिपाठी को भाजपा के खिलाफ़ वोट करने की अपील करते दिखाया गया है। निम्न में विश्लेषण देखें। 

हमारी खोज में हमने देखा कि 23 सितंबर 2024 को @UPI_NPCI के अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी ओरिजिनल वीडियो को शेयर किया गया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पंकज त्रिपाठी का भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के दावे से  वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वो लोगों को UPI ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं।

Title:अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ नहीं किया है प्रचार, वीडियो एडिटेड है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

6 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

6 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago