२८ फरवरी २०१९ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई अंजली कुमारी नामक एक फेसबुक यूजर की यह पोस्ट व फोटो काफी चर्चा में | ‘अभिनन्दन की माँ ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया, पाकिस्तान के पीएम ने भारत के लोगो का दिल जीता’ इस हैडलाइन के साथ अंजली ने दो तस्वीरे दी है जिसमे एक वृद्धा टीवी के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुखातिब होती हुई दिखती है, मानो उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हो | दूसरी तस्वीर में वह आंसू पोंछते हुए दिखती है | बता दें कि कल शाम को, यानि शुक्रवार १ मार्च २०१९ को ही भारतीय पायलट अभिनन्दन को पाकिस्तान द्वारा भारत के हवाले किया गया | चूँकि इस घटना के बाद वायुसेना पायलट अभिनंदन के सन्दर्भ में बहुत सारी गलत जानकारी फैलाई जा रही है, इसलिए हमने इस फोटो की सच्चाई जानने की कोशिश की | दूसरा कारण यह भी है कि उम्र के लिहाज से फोटो में दिखाई गई महिला अभिनन्दन की माँ नहीं लगती | जानते है इसकी सच्चाई |
फेसबुक के अलावा DCNEPAL.COM इस काठमांडू, नेपाल की वेबसाइट ने भी अपनी एक खबर में इन तस्वीरों का जिक्र किया है तथा लिखा है कि अभिनन्दन शायद अपने नानी से बात कर रहे है |
संशोधन से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने पोस्ट की दोनों तस्वीरे सेव की और गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया | पता चला कि यह तस्वीरे बहुत सारे ट्वीटर तथा इन्स्टाग्राम एकाउंट्स पर वायरल हो चुकी है | यह भी पता चला कि उनमे से ज्यादातर वायरल मामले पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इनके ट्वीट को जवाब देते हुए भी इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है | एक पाकिस्तानी ट्वीटर यूजर सय्यद शाबेह असग़र, जो कि उसके अकाउंट में दी गई जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग का विद्यार्थी है, २५ नवम्बर २०१८ के अपने ट्वीट में उर्दू जुबान में कुछ कहता है जिसका अंग्रेजी में गूगल रूपांतरण इस प्रकार है – When I am with prayers of the mothers, can harm some no long live Khan عمـــــــــــــران Khan
दूसरा एक पाकिस्तानी ट्वीटर यूजर अदनान मुग़ल है जो अपने ९ नवम्बर २०१८ के अपने ट्वीट में उर्दू जुबान में कुछ कहता है जिसका अंग्रेजी में गूगल रूपांतरण इस प्रकार है – Delete, then blot the image of millions of _____ hearts I.
और एक ट्वीट हमें मिला जो मुस्तजब बलोच के नाम से है | तीन महीने पहले इमरान खान को उन्होंने यह ट्वीट उर्दू भाषा में किया था जिसका गूगल का अंग्रेजी भाषांतरण है – When such mothers’ prayers are with me So nothing can harm the Khan Imran Khan survives
यह तस्वीरों को प्रदर्शित करती हुई कुछ इन्स्टाग्राम एकाउंट्स भी है | इनमे एक है ARYYBC नाम से जो ५ जनवरी २०१९ का है |
और एक इन्स्टाग्राम एकाउंट है जो चार महीने पहले का है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को किया गया है |
तीसरा इन्स्टाग्राम एकाउंट मिला है जिसपर से हम यह कह सकते है कि अंजली कुमारी ने अपना पोस्ट बनाया होगा | यह २८ फ़रवरी २०१९ का इन्स्टाग्राम पोस्ट है जो दुआ शाह नाम से है | उसके कैप्शन में वही बात लिखी है जो की अंजली कुमारी ने लिखी है | इस बात से यह साफ़ हो जाता है इन दोनों तस्वीरों का उगम पाकिस्तान में है |
तस्वीरों का उगम तो पता चल गया अब भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनन्दन कि माताजी कि तस्वीर के बारे में पता लगाना बाकि था | हमने गूगल सर्च किया तो इस सम्बन्ध में हमें दो विश्वासयोग्य खबरे मिली जहाँ अभिनन्दन की माताजी डॉ. शोभा वर्थमन की तस्वीर है | NEWS18.COM ने आज, शनिवार २ मार्च २०१९ को अपनी वेबसाइट पर डॉ. शोभा का दीपा बालकृष्णन व पूर्णिमा मुरली द्वारा लिया हुआ एक साक्षात्कार प्रकाशित किया है जिसमे उनकी तस्वीर भी है, जो कि नीचे देखि जा सकती है | इसके अलावा shethepeople.tv ने भी उनका रिया दास द्वारा किया हुआ साक्षात्कार १ मार्च २०१९ को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है उसमे भी उनकी तस्वीर है|
ARCHIVE NEWS18 | ARCHIVE SHE
जांच का परिणाम : संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि अंजली कुमारी कि पोस्ट व उन्होंने शेयर कि तस्वीरें वायुसेना के पायलट अभिनन्दन कि माताजी की नहीं है बल्कि पाकिस्तान के किसी वृद्धा की है | अतः यह तस्वीरें तथा उसके साथ दी हुई जानकारी गलत (FALSE) है |
Title:अभिनन्दन की माँ ने पाक पीएम का दिल से शुक्रिया अदा किया | क्या यह तस्वीर वास्तविक है?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…