आमिर खान की नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का लोग सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की बात कह रहे हैं। इस बीच आमिर खान का 10 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आमिर खान को यह बोलते हुए देखा जा सकता है कि यह एक डेमोक्रेसी है और हर आदमी को अपना विचार रखने का अधिकार है। अगर किसी को फिल्म पसंद नहीं आई है तो उसे नहीं देखना चाहिए।
यूजर्स इन वीडियो क्लिप के साथ दावा कर रहे हैं कि आमिर खान खुद लोगों को ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने से मना कर रहै है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – “आमिर खुद कह रहा है मत देखो, #लालसिंह_चड्डा_का_बहिष्कार”
फेसबुक । आर्काइव। फेसबुक । फेसबुक । फेसबुक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक ट्विटर अकाउंट पर मिला। उसमें बताया गया है कि यह वीडियो पीके फिल्म रिलीज के दौरान का है। तब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में यह कहा था।
गूगल पर किवर्ड सर्च करने पर हमें जूम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। 31 दिसंबर 2014 को अपलोड किए गए इस वीडियो में आमिर खान और राजकुमार हिरानी का इंटरव्यू है। वीडियो के 9 मिनट 56 सेकंड पर हमें वायरल क्लिप मिली। इसमें आमिर खान सोशल मीडिया में पीके के बॉयकॉट की मुहिम पर बोल रहे थे।
इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक पीके पर हिंदुत्व समूह की आपत्ति और इसके बहिष्कार की मांग के बाद, निर्देशक राजकुमार हिरानी और मुख्य अभिनेता आमिर खान फिल्म के बचाव में सामने आए। उन्होंने कहा कि “हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। मेरे सभी हिंदू दोस्तों ने फिल्म देखी है। यहां तक कि राजू भी हिंदू है, विनोद भी ऐसा ही है और लेखक अभिजात भी।“
साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा लोकतंत्र है जहां हर किसी की अपनी राय है और मैं सभी के विचारों, उनकी भावनाओं और उनकी राय का सम्मान करता हूं।
बता दें कि आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा लगातार विवादों में है। 11 अगस्त को फिल्म रिलीज के लिये तैयार है पर सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया में बहिष्कार की मुहिम के बीच आमिर खान दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि उनकी फिल्म जरूर देखें। मैं इस देश और इसके लोगों से बहुत प्यार करता हूं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि 2014 में पीके फिल्म के दौरान एक सवाल के जवाब में आमिर खान ने यह जवाब दिया था। इसका आमिर खान की वर्तमान फिल्म लाल सिंह चड्ढा या हाल ही में चल रहे विवाद से कोई संबंध नहीं है।
Title:क्या आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म न देखने को कहा? पुराना बयान गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…