Political

सूडान के नष्ट हो चुके खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो पाकिस्तान के नूर खान चकलाला एयरबेस का बताकर वायरल…

10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जताई।  हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाने की पुष्टि की। इससे सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि   ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस को पहुंचे नुकसान का दृश्य है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस को ध्वस्त कर नक्शा ही बदल दिया।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम पेज africanaviators_official द्वारा अपलोड मिला। यहां पर वीडियो को 31 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है। कैप्शन के अनुसार, वीडियो सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीषण झड़पों के बाद का है, जहाँ मई 2023 में सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच लड़ाई के दौरान कई विमान नष्ट हो गए थे। 

बाद में सूडानी सेना ने हवाई अड्डे पर फिर से कब्ज़ा कर लिया, जो देश में चल रहे गृहयुद्ध में एक बड़ी घटना थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर  इसी वीडियो का एक लंबा संस्करण एक फेसबुक पेज पर मिला। 5 अप्रैल 2025  को अपलोड इस वीडियो में ये फुटेज सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का बताया गया था।

वीडियो के 4:32 मिनट पर, एक विमान हैंगर पर “ब्लू बर्ड एविएशन कंपनी लिमिटेड” शब्द दिखाई दे रहे हैं। ब्लू बर्ड एविएशन सूडान में स्थित एक निजी एयरलाइन कंपनी है। 

इस साक्ष्य के आधार पर, यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के दृश्य वास्तव में सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के हैं, न कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान अशांति के।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई तबाही का वीडियो  पाकिस्तान के नूर खान  एयरबेस पर भारत द्वारा किए हमले का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है।

Title:सूडान के नष्ट हो चुके खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो पाकिस्तान के नूर खान चकलाला एयरबेस का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

5 hours ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

5 hours ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

5 hours ago

गेटवे ऑफ इंडिया पर टकराती लहरों का 4 साल पुराना वीडियो वायरल; जानिए सच

मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…

10 hours ago

2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…

17 hours ago