Political

सूडान के नष्ट हो चुके खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो पाकिस्तान के नूर खान चकलाला एयरबेस का बताकर वायरल…

10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जताई।  हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना ने चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाने की पुष्टि की। इससे सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि   ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस को पहुंचे नुकसान का दृश्य है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस को ध्वस्त कर नक्शा ही बदल दिया।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम पेज africanaviators_official द्वारा अपलोड मिला। यहां पर वीडियो को 31 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है। कैप्शन के अनुसार, वीडियो सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीषण झड़पों के बाद का है, जहाँ मई 2023 में सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच लड़ाई के दौरान कई विमान नष्ट हो गए थे। 

बाद में सूडानी सेना ने हवाई अड्डे पर फिर से कब्ज़ा कर लिया, जो देश में चल रहे गृहयुद्ध में एक बड़ी घटना थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर  इसी वीडियो का एक लंबा संस्करण एक फेसबुक पेज पर मिला। 5 अप्रैल 2025  को अपलोड इस वीडियो में ये फुटेज सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का बताया गया था।

वीडियो के 4:32 मिनट पर, एक विमान हैंगर पर “ब्लू बर्ड एविएशन कंपनी लिमिटेड” शब्द दिखाई दे रहे हैं। ब्लू बर्ड एविएशन सूडान में स्थित एक निजी एयरलाइन कंपनी है। 

इस साक्ष्य के आधार पर, यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के दृश्य वास्तव में सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के हैं, न कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान अशांति के।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई तबाही का वीडियो  पाकिस्तान के नूर खान  एयरबेस पर भारत द्वारा किए हमले का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है।

Title:सूडान के नष्ट हो चुके खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो पाकिस्तान के नूर खान चकलाला एयरबेस का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

भारत पर पाकिस्तान के हमले का सबूत मांगने पर पाकिस्तान में महिला की पिटाई का फर्जी दावा वायरल…

भारत पर हमले का सबूत मांगने पर पाकिस्तानी महिला की पिटाई का दावा झूठा है,…

16 hours ago

सपा कार्यकर्ता के आग में झुलस जाने का पुराना वीडियो वायरल…

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेता का आग लगाने का एक वीडियो तेजी से…

16 hours ago

2025 सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के नतीजे में प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के फेल होने का फर्जी दावा वायरल….

रेहान वाड्रा 2020 में लंदन से पॉलिटिक साइंस के विषय में स्नातक कर चुके हैं,…

17 hours ago

बांग्लादेश में तोड़े गए रिक्शे के वीडियो को भारत का बताते हुए  वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  एक बुलडोजर एक रिक्शे को…

2 days ago

जनवरी 2025 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद का ड्रोन व्यू, पाकिस्तान पर हुए ड्रोन अटैक के दावे से वायरल…

पाकिस्तान पर हुए ड्रोन हमले के बाद के हालात को दिखाने के दावे से अमेरिका…

2 days ago

मुंबई में हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता वायरल…

भारत और पाकिस्तान 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध विराम रोकने के…

2 days ago