ग्रीस में हुए हिंसक प्रदर्शन का वीडियो ईरान में हुई हालिया घटना का बताकर भ्रामक दावे से वायरल…

False International

ईरान में हो रहे प्रदर्शन के नाम पर नवंबर 2025 में ग्रीस में एक कॉन्सर्ट के बाद हुए हिंसक घटना के वीडियो को फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।

ईरान में पिछले दो हफ्तों से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद बढ़ती महंगाई व आर्थिक बदहाली के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर कर व्यापक प्रदर्शन कर रहा है जिससे हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चारों ओर आग ही आग दिखाई दे रही है और अफरा तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है। तो वहीं सड़क पर आगजनी और कुछ लोगों को तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है। यूज़र्स वीडियो को ईरान में हो रहे हालिया प्रदर्शनों का बताकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो वहां के हालात को दर्शा रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया है…

1.5-1.85 मिलियन ईरानी आज रात सड़कों पर लड़ रहे है 180 शहर जल रहे है …इस स्तर पर क्रांति फैल गई हैईरानियों ने ठान लिया है इस्लाम मुक्त ईरान होने तक येआजादी की जंग जारी रहेगी आर या पार ईरानी इस्लाम शासन के आगे झुके नहीं बल्कि लड़ रहे

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेमों को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 2 नवंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो का लंबा वर्शन अपलोड किया हुआ मिला। इससे इतना तो स्पष्ट है कि वीडियो अभी के दिनों का नहीं है।

इसके बाद हमें थेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर 2 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया एक और वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य को अलग कोण से दिखाया गया है। कैप्शन के अनुसार वीडियो को लेक्स कॉन्सर्ट के बाद का बताया गया है।

अब हमने मिले क्लू को आधार बनाकर मीडिया रिपोर्टों को ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें ग्रीस के मीडिया आउटलेट TA NEA के फेसबुक अकाउंट से 2 नवंबर 2025 को पोस्ट किया हुआ वीडियो मिला। यहां कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में स्थित कफ्तानजोग्लियो नेशनल स्टेडियम में रैपर लेक्स के कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था। इसके बाद लोगों के एक समूह ने सिटी सेंटर में मोलोटोव कॉकटेल और आंसू गैस छोड़े। इस घटना में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस दौरान हमें ग्रीस के एक प्रमुख मीडिया हाउस Ekathimerini पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें जहां वायरल वीडियो से एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है। जबकि रिपोर्ट को 2 नवंबर 2025 को पब्लिश किया गया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, थेसालोनिकी में पुलिस ने ग्रीक रैपर लेक्स के एक कॉन्सर्ट के बाद आधी रात के तुरंत बाद भड़की झड़पों के सिलसिले में 18 लोगों को हिरासत में लिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।यह हिंसा उस समय शुरू हुई जब कुछ लोगों के एक समूह ने उत्तरी ग्रीस के शहर थेसालोनिकी में स्थित तुर्की वाणिज्य दूतावास के बाहर तैनात पुलिस बलों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह बताया गया है कि, हिरासत में लिए गए 18 लोगों में से एक व्यक्ति को मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया।

Taifer नाम के यूट्यूब चैनल पर 2 नवंबर 2025 को वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वायरल वीडियो को साझा करते हुए इसे ग्रीस में रैप कॉन्सर्ट के बाद युवाओं और पुलिस के बीच झड़प की घटना बताई गई है।

इसी मामले से जुड़ी खबर को ग्रीस की अन्य न्यूज वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है, जिसे 2 नवंबर 2025 को प्रकाशित किया गया है। पता चलता है कि ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में मशहूर रैपर LEX की कॉन्सर्ट के बाद हिंसक घटनाएं हुई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान कई कारों को नुकसान पहुंचा और आसपास के इलाके में भी तोड़फोड़ की गई।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो असल में ग्रीस के थेसालोनिकी शहर का है जब 1 नवंबर 2025 को फेमस रैपर लेक्स के शो के बाद युवाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। उसी समय के वीडियो को ईरान में हो रहे हालिया प्रदर्शन के नाम पर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है। 

Avatar

Title: ग्रीस में हुए हिंसक प्रदर्शन का वीडियो ईरान में हुई हालिया घटना का बताकर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply