2022 में कनाडा में हुए एक सड़क हादसे के वीडियो को भारत का बताकर वायरल…

Misleading Social

सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर को ट्रक चलाते समय फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। तभी  ट्रक एक कार से जा टकराती है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारत का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ऐसा सिर्फ़ हमारे भारत में ही हो सकता है ..ट्रक ड्राइवर तेज गाड़ी चलाते हुए फ़ोन में लगा है और स्लो ट्रैफिक की वजह से धीरे चल रही गाड़ी में टक्कर मारकर बूढ़े दादा दादी और बच्चों को जान से मार देता है..इसको क्या सजा मिलनी चाहिए ?

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो हमें  एक एक्स पोस्ट में मिला। पोस्ट में इस वीडियो को कनाडा का बताया गया है। इस पोस्ट के अनुसार  ये मामला 2022 का है और वीडियो में दिख रहे ट्रक ड्राइवर का नाम महकदीप सिंह है। ट्रक और एसयूवी गाड़ी की इस टक्कर में दो बच्चों की मौत हो गई थी। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें यह वीडियो एक इंस्टाग्राम हैंडल पर  मिला। 2 सितंबर 2024 को पोस्ट किए गए वीडियो में जानकारी  दी गई थी कि , ट्रक और गाड़ी के टकराव की यह दुर्घटना कनाडा में अप्रैल 2022  में घटी थी।

पड़ताल में आगे हमें  इससे संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं।  कनाडा के अखबार   में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 18 अप्रैल 2022 की है। ट्रक और गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में बैठे दो बच्चों समेत उनकी 68 साल की दादी की इस हादसे में मौत हो गई और दो लोग घायल भी हो गए।

ट्रक्स टॉप कनाडा डॉट कॉम की खबर के अनुसार, इस घटना में दोषी पाए गए ट्रक ड्राइवर महकदीप सिंह को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई । खबर के मुताबिक ये हादसा ओंटारियो में बेलेविले के पास हाईवे-401 पर हुआ था। महकदीप ट्रक चलाते समय अपने फोन में व्यस्त था जिससे वो अपने आगे धीमी होती गाड़ियों का अंदाजा नहीं लगा पाया। महकदीप को इस मामले में 5 साल की सजा हुई । निम्न में खबर देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 2022 में कनाडा में हुए एक सड़क हादसे के वीडियो को भारत का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:2022 में कनाडा में हुए एक सड़क हादसे के वीडियो को भारत का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading