भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का यह वायरल वीडियो भारत के पंजाब राज्य का है, बांग्लादेश का नहीं। 

False International

पंजाब में बच्चा चोरी के शक में एक साधु की पिटाई के वीडियो को बांग्लादेश में हिन्दुओं के अत्याचार से जोड़ कर किया जा रहा है भ्रामक दावा।

बांग्‍लादेश में पिछले कुछ दिनों से हिंदुओं की सरेआम हत्‍या से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इसमें साधु के रूप में दिख रहे एक शख्स को गुस्साई भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की एक और घटना को दर्शा रहा है। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है…

बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति कोई संज्ञान लेने को तैयार नही#HinduLivesMatter #SaveBangladeshiHindus

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के फ्रेम्स को लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वही क्लिप मिली जिसे इंस्टाग्राम हैंडल @sagararjeet पर 21 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया था। इसमें बताया गया था कि टांडा रेलवे स्टेशन पर एक साधु के वेश में एक व्यक्ति को तीन साल के बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था।

फिर हमें इसी इंस्टा अकाउंट पर घटना के संबंध में एक रिपोर्टर का भी वीडियो मिला, जो पंजाबी भाषा में घटना के बारे में जानकारी दे रहा था। रिपोर्टर के अनुसार, टांडा रेलवे स्टेशन पर एक बाबा को बच्चा चोरी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था,जिसे सुरक्षित बताया गया।रिपोर्ट के अनुसार साधु ने पीटे जाने से 3-4 दिन पहले एक बच्चे को उठाने की कोशिश की थी।

आगे हमें यहीं वीडियो द वॉइस ऑफ हरियाणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 दिसंबर 2025 को शेयर किया हुआ मिला। जिसके साथ कैप्शन लिखा था, “घटना पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन की है, जहां कुछ लोग मिलकर एक साधु की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि साधु ने एक बच्चे को चुराने की कोशिश की थी। यह बात सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने साधु को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।”

एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर अरजीत सागर ने दिसंबर 2025 में इस घटना से संबंधित वीडियो को शेयर किया था। इसमें लोगों को गन्ने की लाठियां लिए हुए भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है। तभी थोड़ी देर बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई देता है।

हमें बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग द्वारा 1 जनवरी 2026 को किया गया एक फेसबुक पोस्ट भी मिला , जिसमें वायरल दावे का खंडन करते हुए स्पष्ट किया गया था कि वीडियो में बांग्लादेश की कोई घटना नहीं दिखाई गई है और यह वास्तव में भारत का है।

इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना के साथ असंबंधित दावा किया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने की घटना का संबंध बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार से कतई नहीं है। यह घटना भारत के पंजाब राज्य की है, जब बच्चा चोरी के शक में एक साधु की पिटाई कर दी गयी थी। 

Avatar

Title:भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का यह वायरल वीडियो भारत के पंजाब राज्य का है, बांग्लादेश का नहीं।

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply