
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच, मीडिया ने कराची और लाहौर के पाकिस्तानी शहरों में विस्फोटों के बारे में लगातार रिपोर्ट किया। इसी कड़ी में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक जगह पर तेज आग लगती नजर आ रही है साथ ही न्यूज़ एंकर की आवाज़ में बताया गया है कि पाकिस्तान के कराची में एक बड़ा धमाका हुआ है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कराची में बड़ा धमाका पूरा कराची धुआं धुआं कर दिया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 29 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि – सादिकाबाद लंडा बाजार में आग लग गयी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें वायरल वीडियो से मिलती हुई कई वीडियो लिंक मिले, जिसे यहां, यहां, यहां देखा जा सकता है।खबरों के अनुसार 27 मार्च 2025 को पाकिस्तान के सादिकाबाद के लांडा बाजार इलाके में आग लगने की घटना हुई थी।
जहां तक वीडियो में दिखाई गई न्यूज एंकर की शैली की बात है, तो हम इसका स्रोत नहीं ढूंढ पाए, लेकिन चूंकि यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर और 8 मई 2025 को कराची में हुए विस्फोटों से पहले का है, इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि वायरल वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।
ऑपरेशन सिंदूर-
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के एक दिन बाद, पाकिस्तान के प्रमुख शहरों – लाहौर और कराची में विस्फोटों की सूचना मिली। लाहौर के वाल्टन रोड सैन्य हवाई अड्डे के पास सुबह-सुबह हुए विस्फोटों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया, जिसमें धुएं के गुबार और नागरिक दहशत में भागते हुए दिखाई दिए। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसमें भारत सामरिक रूप से बढ़त बनाए हुए है
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ऑपरेशन सिंदूर से एक महीने पहले का एक वीडियो पाकिस्तान के कराची में हाल ही में हुए विस्फोट के दृश्य के रूप में साझा किया जा रहा है। ये घटना 27 मार्च 2025 को पाकिस्तान के सादिकाबाद के लांडा बाजार इलाके में आग लगने की घटना हुई थी।

Title:ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो, कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
