
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी एक महिला की उंगली काट रहा है और वह चीख रही है। साथ ही उसी बिस्तर पर एक और बंधा हुआ आदमी डरा हुआ बैठा है । वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू महिला को टॉर्चर किया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कट्टर हिन्दू कट्टर सनातनी फॉलो करें यह वीडियो को इतना शेयर कीजिये कि हमारे हिन्दू बहन लव जिहाद से बच सके
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें sarfaraz_mughal77 नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। पेज के बायो में लिखा है कि ये एक कंटेंट क्रिएटर का अकाउंट है।
इस पेज पर वायरल वीडियो 14 दिसंबर को शेयर किया गया था। वीडियो को देखने से साफ समझ आता है कि ये किसी शूटिंग का वीडियो है, क्योंकि इसमें कैमरामैन और नकली खून नजर आ रहा है।
जांच में अधिक सर्च करने पर हमें sarfaraz_mughal77 का फेसबुक अकाउंट मिला। जिसमें हमने पाया कि पेज के बायो में लिखा है कि यह कराची, पाकिस्तान के एक कंटेंट क्रिएटर का अकाउंट है।

हमें उसी आदमी का एक और वीडियो मिला, जिसमें कैप्शन में बताया गया है कि यह आने वाली एक बड़ी फिल्म का थ्रिलर सीन है।
इसके अलावा, यूजर ने अपने फेसबुक हैंडल पर एक और बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वही बैकग्राउंड दिख रहा है जो वायरल वीडियो में दिख रहा था।
https://www.facebook.com/Sar.mughal.71
इस पेज पर ऐसे और भी वीडियो देखे जा सकते हैं जिसमें शूटिंग चल रही है। इसके अलावा इस पेज के अन्य वीडियो को देखने से लगता है कि इसे पाकिस्तानी लोग चलाते हैं।
हमें फ़िल्म “द टी मैन” का पोस्टर और फ़िल्म के कई बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो भी मिले। इससे यहीं कन्फ़र्म होता है कि वायरल वीडियो में कोई असली घटना नहीं दिखाई गई है, यह एक फ़िल्माए गए शूट का हिस्सा है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक पाकिस्तानी फिल्म की शूटिंग का वीडियो भारत में असली ‘लव जिहाद’ की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:एक पाकिस्तानी फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली ‘लव जिहाद’ की घटना बताकर वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


