यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं है और न ही इसका कोई धार्मिक संबंध है। यह इराक के बगदाद में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की पिटाई का वीडियो है जिसे झूठे सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।

एक शख्स द्वारा एक छोटी बच्ची की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स एक बच्ची की पाइप से बुरी तरह पिटाई करता है जिस पर वह बच्ची चिल्लाती है और छटपटाती है। दिल दहलाने वाले इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग दे कर साझा करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान का वीडियो है, जहां पर इस बच्ची की इस तरह पिटाई इसलिए की गई क्यूंकि वह गले में क्रॉस पहनकर स्कूल चली आयी थी और पिटाई करने वाला शख्स उसी स्कूल का टीचर है।यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया है।
पाकिस्तान का वीडियो है बच्ची सायद 11-12 साल की होगी जिसे मुस्लिम शिक्षक के द्वारा स्कूल में अलग कमरे में लेजाकर प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह से पीटा जा रहा है!बुरी तरह मारने वाला इस लड़की के मुस्लिम टीचर है जानते हैं इस बच्ची का अपराध क्या है ??सिर्फ ये कि ये एक ईसाई बच्ची है, पाकिस्तान के स्कूल में क्रॉस बाली माला गले में पहन कर चली गयी थी….ये बात इसके मुस्लिम टीचर को इतनी बुरी लगी कि उसने इस बच्ची को मारते मारते अधमरा कर डाला…जहाँ इस्लाम दीन का वर्चस्व चलता है वहाँ भाई और चारा नहीं चलती सीधा हमला आज सभी मुस्लिम देश में यही हाल है एक भी मुस्लिम देश सेक्युलर नहीं है, जहाँ इस्लाम का राज वहाँ के अल्पसंख्यक का यही हाल मिलेगा! चाहे पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, ईराक, यमन, तुर्की….. इत्यादि मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक को खत्म कर इस्लामिक देश बना दिया जाता हैं भारत के मुस्लिम भी गजवा ए हिन्द के फिराक में तेजी से अपना जनसंख्या बढ़ा रहा है! भारत के कुछ ऐसे राज्य है जहाँ पे कट्टरपंथी मुस्लिम जेहादी हावी हो रखा है चाहे केरल हो या कश्मीर हो या पश्चिम बंगाल हो या हैदराबाद ,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र , दिल्ली इत्यादि राज्यों में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ने के साथ हिन्दुओं पे हमला बढ़ता जा रहा है!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज किया। परिणाम में हमें एक इराकी मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर 30 अक्टूबर 2025 को एक पोस्ट साझा किया हुआ मिला। इसमें हमें वायरल वीडियो से एक तस्वीर साझा की हुई मिली। इसके साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वीडियो इराक के बगदाद का है जहां पर अपनी छोटी बेटी को बुरी तरह पीटने के आरोप में एक पिता को गिरफ्तार किया गया था। रुसाफा पुलिस ने उस पिता की गिरफ्तारी की घोषणा की जिसने अपनी बेटी को नली से बुरी तरह पीटा था।
इसके बाद हमें प्रमुख इराकी समाचार चैनल अल-सुमारिया टीवी की तरफ से थ्रेड पर एक पोस्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि बगदाद में एक पिता ने अपनी छोटी बेटी को पीटा था और अल-रुसाफा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

इसके अलावा हमें इराकी मीडिया के कुछ आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर समाचार रिपोर्टें भी मिलीं जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि यह घटना अक्टूबर 2025 में बगदाद के अल-रुसाफा इलाके में घटी थी। इनके अनुसार, फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया, जिससे जनता में व्यापक आक्रोश फैल गया। गिरफ्तार व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जो उससे अलग रह रही थी। उसने अपनी बेटी पर हमला करते हुए खुद का वीडियो बनाया और पत्नी पर घर लौटने का दबाव बनाने के लिए उसे भेज दिया। पत्नी द्वारा वीडियो सार्वजनिक किए जाने के बाद, गृह मंत्रालय ने हस्तक्षेप किया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि कानूनी कार्यवाही करते हुए लड़की को शारीरिक और मानसिक मूल्यांकन के लिए आधिकारिक देखरेख में रखा गया।
पड़ताल में हमने यह पाया कि स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने भी इस मामले पर रिपोर्ट पेश की,जिससे पुष्ट होती है कि वीडियो इराक का था, पाकिस्तान का नहीं।
https://www.facebook.com/reel/1550433729707721
हमें इस संबंध में इराकी न्यूज एजेंसी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसमें रूफासा पुलिस कमांड द्वारा दिया गया बयान मौजूद था। साथ ही रिपोर्ट में पुलिस गिरफ्त में मौजूद उक्त शख्स की तस्वीर भी शामिल थी।
हमें इराकी इंटीरियर मिनिस्ट्री के फेसबुक अकाउंट से भी 30 अक्टूबर 2025 को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया था कि बगदाद की रूफासा पुलिस ने अपनी बेटी को बेरहमी से पीटने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया व उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की।
https://www.facebook.com/share/p/1F1fSrtmmr
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ पाकिस्तान में क्रॉस पहनने पर बच्ची को स्कूल टीचर द्वारा बेरहमी से पीटने का फर्जी दावा किया जा रहा है। असल में यह वीडियो अक्टूबर 2025 का है जब इराक के बगदाद में एक पिता ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से पिटाई की थी और वीडियो वायरल होने का बाद उक्त शख्स की गिरफ्तारी भी की गई थी।
Title:इराक में एक पिता द्वारा अपनी बेटी पर हमला करने का वीडियो, पाकिस्तान में एक शिक्षक द्वारा एक ईसाई छात्रा की पिटाई के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


