False

फवाद चौधरी का दो साल पुराना वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है…

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायरल वीडियो 7 सेकेंड का है, जिसमें फवाद चौधरी हांफते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें दो लोग पकड़ कर चलते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया…पाकिस्तान में इस समय एक बड़ी विनाशकारी घटना घट रही है..।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें अलजजीरा इंग्लिश के X अकाउंट से 17 मई 2023 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला। जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर हमें मई 2023 को छपी मीडिया रिपोर्ट्स मिली। खबर  के अनुसार इस वीडियो में फवाद चौधरी को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी रिहाई के आदेश के बाद गिरफ्तारी की कोशिशों से बचते हुए दिखाया गया है।

वहीं  हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फवाद चौधरी को साल 2023 में इमरान खान की गिरफ्तारी से भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पाकिस्तान के “सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव” विनियमन के तहत हिरासत में लिया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है, जब इस्लामाबाद उच्च न्यायलय से 16 मई 2023 को एक मामले में जमानत मिलने के बाद वे कार में बैठने जा रहे थे। तभी इस्लामबाद पुलिस उन्हें अन्य मामलों में गिरफ्तार करने पहुंची, जिसके बाद वे बचने के लिए न्यायालय की तरफ भागे थे।

Title:फवाद चौधरी का दो साल पुराना वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बांग्लादेश में तोड़े गए रिक्शे के वीडियो को भारत का बताते हुए  वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  एक बुलडोजर एक रिक्शे को…

21 hours ago

जनवरी 2025 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग के बाद का ड्रोन व्यू, पाकिस्तान पर हुए ड्रोन अटैक के दावे से वायरल…

पाकिस्तान पर हुए ड्रोन हमले के बाद के हालात को दिखाने के दावे से अमेरिका…

22 hours ago

मुंबई में हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता वायरल…

भारत और पाकिस्तान 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध विराम रोकने के…

23 hours ago

जनाजे को कंधा देते पाक पीएम व सेना प्रमुख की पुरानी तस्वीर, हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल…

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ और सेना चीफ असीम मुनीर की वायरल तस्वीर का संबंध…

2 days ago

पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगने का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर गलत दावे से वायरल….

ट्रेन में लगी आग का वीडियो पाकिस्तान की पुरानी घटना का है, इसका 'ऑपरेशन सिंदूर'…

2 days ago

भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का फर्जी दावा वायरल…

पाकिस्तान में नहीं पकड़ी गई भारतीय वायु सेना की पायलट शिवांगी सिंह, यह पैराग्लाइडिंग साइट…

5 days ago