सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक आदमी एक घर से तीन महिलाओं को बचाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कियों को अगवा करके बंधक बना लिया।
वायरल वीडियो के साथ लिखा है- मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों का अपहरण करते हैं। लव जिहाद।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें नवीन जांगरा नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 12 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।
जांच में वीडियो की 0:22 मिनट पर हमें एक अस्वीकरण देखा, जो स्पष्ट करता है कि वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
इसमें कहा गया है, “इसमें निहित जानकारी सलाह या क्रेडिट विश्लेषण का स्रोत नहीं है। इस वीडियो के आधार पर आप जो भी कार्रवाई करेंगे, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी, और हम इस वीडियो में प्रस्तुत जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।”
पड़ताल में पूरे यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने देखा कि नवीन जांगड़ा नियमित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड करते हैं ।
हमें नवीन जांगड़ा के यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी मिला। उनके इंस्टाग्राम पेज के बायो में उन्होंने बताया है कि वे एक वीडियो क्रिएटर हैं।
स्पष्टीकरण के लिए हमने नवीन जांगड़ा से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें दिख रहे लोग एक्टर हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक व्यक्ति द्वारा एक घर से तीन महिलाओं को बचाने का स्क्रिप्टेड वीडियो लव जिहाद की वास्तविक घटना के रूप में साझा किया जा रहा है।
Title:एक व्यक्ति द्वारा तीन महिलाओं को छुड़ाने का स्क्रिप्टेड वीडियो लव जिहाद की वास्तविक घटना के रूप में वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…