False

बुल्गारिया में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर वायरल…

एक अधूरी तारकोल सड़क की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  पोस्ट में तारकोल की दो पट्टियाँ बनाई गई हैं कि सिर्फ़ गाड़ी के टायर ही तारकोल की पट्टी के ऊपर से गुजरेंगे। पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि सड़क की यह तस्वीर भारत की है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं और सड़कों की खराब हालत के दावे से कमेंट कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है- ये सही है टायर जितनी ही सड़क बनाई जाए. ज्यादा चौड़ी का क्या फायदा? अमृत_काल चल रहा है 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर में हमें darik. bg पेज पर मिली। इसके साथ एक लेख को 13 अक्टूबर 2023 में प्रकाशित किया गया था।

पूरी रिपोर्ट को अनुवाद करने पर पता चला कि ये तस्वीर ‘Dragalevtsi’ इलाके में स्थित ‘Nenko Balkanski’ रोड की है। यहां सड़क के नाम पर सिर्फ डामर से बने दो पतले लाइन बना दी है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर इस सड़क की खबर हमें साल 2023 में छपी कई बुल्गारियाई रिपोर्ट मिलीं। प्रकाशित खबर के अनुसार ये तस्वीर बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बनी सड़क की है।

 इस सड़क पर चार-पहिया गाड़ियां तो निकल जाती थीं, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या होती थी । 

बुल्गारिया के मीडिया आउटलेट bTV न्यूज ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक रिपोर्टर को इस सड़क पर गाड़ी चलाते हुए लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है। इस खबर में वायरल पोस्ट में दिख रही सड़क को साफ देखा जा सकता है। इससे ये साफ है कि ये भारत का नहीं है। 

वहीं एक फेसबुक पेज पर भी 17 अक्टूबर 2023 को इस वायरल सड़क की कई तस्वीरें शेयर की गई थीं। इनमें से एक तस्वीर इस इलाके के मैप की है, जिसमें बुल्गारियाई भाषा में इस सड़क के साथ-साथ आस पास की सड़कों के बारे में भी बताया गया है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बुल्गारिया के सोफिया शहर में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Title:बुल्गारिया में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

11 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

11 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago