Social

पाकिस्तान के हाल की आर्थिक तंगी को दिखाता ये वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे यूज़र ने हाल का बता कर वायरल किया है।

वाय़रल वीडियो साल 2018 का है,जब तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने एक युवा फल विक्रेता की गाड़ी से केले लूट लिये थे। इसका हाल-फिलहाल के पाकिस्तान के आर्थिक संकट से कोई संबंध नहीं है। वीडियो भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।

एक तरफ रमज़ान का महीना चल रहा है। और दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं। हालत इतने ख़राब है की रोज़ेदारों को उनके हिसाब का खाना नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जहां पर लोगों को चावल-आटा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसके साथ ये दावा है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों ने केला बेचने आए एक लड़के से केले लूट लिए। 

वायरल वीडिय़ो में एक बच्चा  गाड़ी में रखे केलों को लोगों की भीड़ से बचाते हुए नज़र आ रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को पाकिस्तान के हालिया आर्थिक हालात से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – यह लड़का केला लाया था और सोचा था कि इसे बेचकर थोड़ा पैसा जमा कर लूंगा उससे आटा खरीद लूंगा पर लगता नहीं कि अब यह आटा खरीद पाएगा।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमसे सबसे पहले वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वीडियो का एक स्क्रीनशॉट दुनिया न्यूज में प्रकाशित हुआ मिला। जो कि 2 नवंबर 2018 को पब्लिश की गई थी।

खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब सूबे के शहर शेखूपुरा में कट्टरवादी पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ यानी ‘TLP’ के कार्यकर्ताओं ने केले बेचने आए एक छोटे बच्चे के केलों को इस तरह से लूट लिया था। 

दरअसल युवा फल विक्रेता शेखूपुरा के बत्ती चौक पर केले बेच रहा था, जहां दक्षिणपंथी धार्मिक पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर दिया और केले लेके भाग गए । जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से पंजाब सरकार से उस युवा लड़के की वित्तीय मदद के लिए अनुरोध किया था।

यह खबर इंटरनेशनल न्यूज़ पर भी प्रकाशित है। 

पड़ताल के दौरान हमें 2 नवेम्बर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने वायरल वीडियो के एक ट्वीट को 2 नवंबर 2018 को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा था, “पंजाब सरकार से उस युवा लड़के की वित्तीय मदद के लिए अनुरोध किया था।”

पड़ताल में आगे हमें वायरल वीडियो में केले लूट लिए बच्चे का एक इंटरव्यू अपडेट फेसबुक पेज पर मिला। जिसमें रिपोर्टर से बच्चे कहता है कि यह वहीं बच्चा है जिसके रेड़ी से लोगों ने केले लूट लिए थे। बच्चे से घटना के बारे में पूछने पर बच्चे ने कहा कि केले उसके स्टॉल से नहीं चुराए गए थे, बल्कि एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के बीच केला वितरण के लिए उससे केले लिए थे। जिसके लिए लड़के को पैसे भी दे दिए गए थे। 

जिस शख्स ने केले खरीदे थे इसका भी इंटरव्यू देखा जा सकता है। बच्चे से केले खरीदने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं केले खरीद के प्रदर्शनकारियों को बांटने जा रहा था कि अचानक लोग टूट पड़े।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे पाकिस्तान के हाल के आर्थिक संकट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान के हाल की आर्थिक तंगी को दिखाता ये वीडियो पांच साल पुराना है। जिसे यूज़र ने हाल का बता कर वायरल किया है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago